पटना :- जगलाल चौधरी स्मृति संस्थान के तत्वावधान में रविवार को महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू जगलाल चौधरी की 128वीं जयन्ती जगजीवन राम सामाजिक अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान पटना के सभागार में काफी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस जयन्ती कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 धर्मदेव चौधरी ने की । इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री बिहार सरकार मुनेश्वर चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित एवं इनके तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया। इस समारोह में अतिथियों का स्वागत संस्थान के अध्यक्ष बिहारी प्रसाद ने किया । समारोह का संचालन संस्थान के सचिव विश्वनाथ चौधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन विनोद चौधरी ने किया। उपस्थित वक्ताओं ने जगलाल बाबू के जीवन दर्शन तथा गांधीवादी विचारधारा पर अपने अपने विचार रखे। जगलाल बाबू महात्मा गांधी के सच्चे अनुयायी , सिद्धान्तों के प्रति समर्पित तथा नशाबंदी के कट्टर समर्थक थे । आगत विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी , पूर्व विधायक मनीष कुमार , पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार गुप्ता , बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल ( गरखा ) , जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध डॉक्टर नरेंद्र पाठक , अखिल भारतीय पासी समाज पश्चिमी बंगाल के सुरेश चौधरी , हीरालाल चौधरी , जगदीश चौधरी , राजा चौधरी , सुजीत कुमार , सुरेंद्र कुमार चौधरी , अशोक चौधरी , पिंकी भारती , कंचन बाला , संजू चौधरी , अनुराधा चौधरी , अरविंद चौधरी , दीपक कुमार , गिरधारी चौधरी , चंद्रशेखर मंडल , अनिल कुमार समेत समारोह में जगलाल चौधरी के अनुयायी भारी संख्या में उपस्थित थे , जिनके द्वारा जगलाल चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।