बिहार: बिहार के सिवान जिला से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां सीवान जिला के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र में ओरमा हाईवे पर एक ट्रक ने छात्रा को रौंद दिया है घटना के बारे में बताया जाता है कि छात्रा 10वीं कक्षा में पढ़ती है और छात्रा को ट्रक द्वारा रौंद दिए जाने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। वही ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया और हाईवे पर उसके शव को लेकर प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया।
वहीं छात्रा का नाम हैप्पी बताया जा रहा है जो इस साल मैट्रिक की परीक्षा देने वाली थी छात्रा पढ़ने के लिए साइकिल से जा रही थी इसी दौरान ट्रक ने छात्रा को रौंद दिया। जिसके बाद लोगों ने छात्रा के शव को हाईवे पर रखकर प्रदर्शन करने लगे, जिसके बाद पुलिस पहुंची और पुलिस ने जाम को क्लियर किया।