तेघड़ा:- तेघड़ा प्रखंड के रात गांव पंचायत अंतर्गत बाया नदी के पार गंगा नदी के किनारे बसे गांव भगवानपुर चक्की के वार्ड संख्या 13 एवं 14 में गंगा नदी में लगभग 15 दिन से कटाव की तेज रफ्तार से लोगों में भय व्याप्त है। कहीं इस बार के कटाव से खेती योग्य भूमि एवं यह गांव विलीन ना हो जाए। शनिवार को तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह ने कटाव क्षेत्र में पहुंचकर कटाव की स्थिति देखकर आश्चर्यचकित होकर जल संसाधन विभाग के अधिकारी को फोन के माध्यम से सूचना देकर कटाव स्थल पर बुलाकर कटाव निरोधी कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिए। विधायक को स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा नदी के जलस्तर में हो रही कमी के दौरान करीब एक किलोमीटर अधिक लंबा रुक-रुक कर जमींन के साथ रोड भी गंगा नदी में विलीन हो चुका है। अनुमान है कि कटाव का तेज रफ्तार अब डेरा सहित कब्रिस्तान और पूरे मोहल्ले को अपने आगोश में लेलेगी। वहां के लोगों ने बताया कि समय रहते इन जगहों पर कटाव रोधी कार्य नहीं किया गया तो भगवानपुर चक्की का अल्पसंख्यक, महादलित एवं पिछड़ा बाहुल्य यह गांव भगवानपुर चक्की नदी में विलीन हो सकता है। पिछले वर्ष भी बड़े पैमाने पर कटाई हुई थी कटाव रोधी विभागीय सभी कार्य बेअसर साबित हुए थे। लोगों ने बताया कि कटाव स्थल से मात्र 150 मीटर की दूरी पर मस्जिद एवं 400 लोगों का घर जो कि 2500 की आबादी पर आसन्न खतरा विराजमान हो गया है। कटाव स्थल पर भाकपा सचिव परमानंद सिंह, पूर्व मुखिया अशोक सिंह, शाखा सचिव सोपल सिंह, सीआईएसएफ नेता मोहम्मद हशमत उर्फ बालाजी के अलावे ग्रामीण मौजूद थे।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की