दरभंगा:-दरभंगा मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मनसुख नगर एकमीघाट घाट लहेरियासराय दरभंगा के खेल मैदान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन पांचवें दिन वृहस्पतिवार को भी उत्साह के साथ जारी रहा। जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरम, वॉलीबॉल , खो खो व लांग जंप और हाई जंप सहित सभी खेल चल रहा हैं खिलाड़ी कड़ी मेहनत और लगन से खेल का हिस्सा बने हुए हैं और अपना अपना खेल जोश व खरोस के साथ दिखाने में लगे हैं। क्रिकेट, बैडमिंटन और कैरम, खोखो और वालीबॉल में एक बहुत ही सुंदर दृश्य देखने को मिल रहा है। कॉलेज के सीनियर और जूनियर लड़के और लड़कियां खेल प्रतियोगिता में काफी रुचि ले रहे हैं। वालीबॉल और कैरम जैसी प्रतियोगिताओं में अपने अपने मैच जीतकर अगले दौर में पहुंच गई है। वृहस्पतिवार को क्रिकेट के दो अलग अलग मैच खेले गए, पहला मैच माभेरिक्स एलवन और फिनिक्स एलवन के बीच खेला गया। माभेरिक्स एलवन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टास हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए फिनिक्स एलवन की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में विवेक के 62 रनों की बदौलत 123 का एक अच्छा स्कोर खड़ा किया जवाब में खेलने उतरी माभेरिक्स एलवन की टीम ने 123 रनों पीछा करते हुए उत्कर्ष के बेहतरीन 53 रनों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना कर यह मैच 4 विकेट से जीत हासिल कर माभेरिक्स एलवन की टीम अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है जबकि दूसरे क्रिकेट मैच डाक्टर एलवन और मिथिला हाक्स के बीच खेला गया। टास जीतकर मिथिला हाक्स पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टास हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए डाक्टर्स एलवन ने 111 रन बनाए जवाब में खेलने उतरी मिथिला हाक्स की टीम केवल 96 रन ही बना सकी इस तरह डाक्टर्स एलवन ने यह मैच 15 रनों से जीत लिया। इसी प्रकार कवड्डी, वालीबॉल,चेस , बैडमिंटन का मैच खेला गया।
वहीं दूसरी ये सभी खिलाड़ी अपनी अपनी प्रतिभा देखाकर प्रशंसकों का मनोरंजन कर रही हैं। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की देखरेख कॉलेज के प्रबंध निदेशक इम्बेशात शौकत कर रहे हैं, वहीं प्राचार्य डा. एमएस राजू, डा. तौसीफ फजल, डा. हसन अशरफ, डा. अंकित, डा. शादाब व आदित्य इस आयोजन में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं कि कार्यक्रम सफल रहे।