ब्यूरो समस्तीपुर:- गुरुवार को समस्तीपुर रेलवे प्लेटफॉर्म संख्या -02 पर स्थित शहीद स्थल पर पूर्व रेल मंत्री स्मृति शेष ललित नारायण मिश्रा की जयंती पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया l कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओ के अलावे विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के नेतागण भी मौजूद थे l अध्यक्षता कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय, संचालन वरीय कांग्रेस परमानन्द मिश्र तथा धन्यवाद ज्ञापन कांग्रेस नेता सूरज राम ने की l कार्यक्रम को सम्बोधित करते वक्तओ ने कहा कि ललित बाबू को अपनी मातृभाषा मैथिली से अगाध प्रेम था l मैथिली की साहित्यिक संपन्नता और विशिष्टता को देखते हुए 1963-64 में ललित बाबू की पहल पर प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उसे ‘साहित्य अकादमी’ में भारतीय भाषाओं की सूची में सम्मिलित किया l अब मैथिली संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में चयनित विषयों की सूची में सम्मिलित है l ललित बाबू पिछड़े बिहार को राष्ट्रीय मुख्यधारा के समकक्ष लाने के लिए सदा कटिबद्ध रहे l कहा कि ललित बाबू राष्ट्र के प्रणेता थे। लेकिन मिथिला वासियों के दिलों की धड़कन थे। अभी भी उनके समय के बहुत से काम अधूरे हैं, उसे हम सबको मिलकर पूरा करना होगा। ललित बाबू समाज के सर्वमान्य एवं जननेता थे। उनकी सोच थी कि मिथिला का पूर्ण विकास उसी वक्त संभव होगा जब इस क्षेत्र के सभी धर्म और जाति के लोग अपने क्षेत्र के विकास के लिए लामबंद होंगे। मौके पर नगर निगम की मेयर अनिता राम, कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय, स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , पटना बी.डी.कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डाo रजनीश कुशवाहा , उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद , अधिवक्ता उपेन्द्र नाथ तिवारी , अधिवक्ता मोo शाहिद हुसैन , पूर्व प्राचार्य भुवनेश्वर राम, कांग्रेस नेता परमानन्द मिश्र, सूरज राम, ठाकुर मनोज भारद्वाज, रवि गुप्ता , रामविलास राय, आभा ठाकुर , रामनारायण शर्मा, अनिल तिवारी , राजा ठाकुर , एस.पी.यादव , भारतीय जीवन बीमा निगम के चेयरमैन क्लब के सदस्य सह लियाफी के सचिव प्रमोद कुमार पप्पू , ट्रेड यूनियन नेता संतोष कुशवाहा, पूर्व प्रबंधक विश्वनाथ सिंह हजारी, सुशील राय, अरुण राय,कृष्णा कुमार राय, रंजीत कुमार रम्भू , मोo फिरोज अंसारी तथा मोo अमरोज आदि मौजूद थे l अति आवश्यक सूचना:-मीडिया दर्शन दैनिक समाचार पत्र में खबर या विज्ञापन प्रकाशित कराने और समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों से रिपोर्टिंग करने के इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें, संपर्क नंबर:- 73229 31794 ,संपर्क नाम:- धर्मेंद्र कुमार, मीडिया दर्शन ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की