सासाराम कार्यालय:-गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार के अंतर्गत संचालित वाणिज्य संकाय द्वारा एम.के.सी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, गुजरात के संयोजन में कैंपस सेलेक्शन ड्राइव चलाया गया। इस दौरान गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय से बी.कॉम तृतीय वर्ष के चार छात्रों मोहित राज, आशुतोष सिंह,आदित्य सिंह और जयप्रकाश उपाध्याय का अकाउंट एग्जीक्यूटिव के पद पर अंतिम रूप से चयन हुआ है। इस दौरान कम्पनी के मानव संसाधन प्रबंधक ने विश्वविद्यालय की प्रसंशा करते हुए कहा कि नया संस्थान होने के बावजूद यहां के छात्र काफी टैलेंटेड हैं।संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ किशन ने बताया कि यह सम्पूर्ण बिहार के लिए बहुत ही गौरव का विषय है कि यहां के छात्र विभिन्न राज्यों में जाकर अपने विश्वविद्यालय के साथ ही राज्य का भी नाम रौशन करेंगे। डॉ किशन ने यह आश्वासन दिया कि जल्द ही देश के अन्य प्रतिष्ठित कम्पनियों में वाणिज्य संकाय के छात्रों का ज्ञान और कुशलता के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत विश्वविद्यालय का नाम रौशन होगा।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की