मधेपुरा:- मधेपुरा के परीक्षा नियंत्रक तथा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं शिक्षक संघ
के अध्यक्ष श्री आर. पी. राजेश के सम्मान में विश्वविद्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. आर. के. पी. रमण ने एक लिखित शोक-संदेश प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि 29 जनवरी
(रविवार) की रात को आकस्मिक निधन हो गया। वे लगभग 60 वर्ष के थे। वे अपने पीछे
तीन पुत्रियां एवं एक पुत्र छोड़ गए हैं।
उन्होंने बताया कि श्री राजेश का जन्म 10 दिसंबर, 1962 को फुलकाहा (मधेपुरा) में हुआ था। उन्होंने 23 सितंबर, 1985 को भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय, मधेपुरा में व्याख्याता के रूप में योगदान दिया था। पुनः उनका तबादला ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय,
मधेपुरा में हुआ। वहाँ वे लंबे समय तक मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष और एनसीसी
पदाधिकारी भी रहे। वे महाविद्यालय शिक्षक संघ के सशक्त अध्यक्ष भी थे।
उन्होंने बताया कि श्री राजेश कुछ वर्षों पूर्व परीक्षा विभाग में उप कुलसचिव बने थे और पुनः अगस्त,
2021 से परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारियों को निभा रहे थे। उन्होंने विश्वविद्यालय के
परीक्षा सत्र नियमितीकरण के कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके अथक प्रयास से परीक्षा नियमितीकरण में अपना विश्वविद्यालय बिहार में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था और उम्मीद थी कि निकट भविष्य में हम प्रथम स्थान पर आ जाते।
अंत में सबों ने प्रो. राजेश की आत्मा की शांति और
दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के सभी सदस्यों को साहस एवं धैर्य प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर साहित्यकार डॉ. भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, वित्तीय परामर्शी नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजुम, कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. गजेन्द्र कुमार, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. इम्तियाज अंजुम, दीनानाथ मेहता, डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप,डा. सच्चिदानंद यादव, उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, डॉ. राजेश्वर राय, रंजन यादव, सारंग तनय आदि उपस्थित थे।