आरा:-2023 में शामिल होने वाले इंटर के सभी विद्यार्थियों का एक परीक्षा स्टेप बाय स्टेप क्लास के प्रांगण में लिया गया जिसका परीक्षा फल आज घोषित किया गया इस परीक्षा में लगभग डेढ़ सौ विद्यार्थी परीक्षार्थी शामिल हुए हैं दर्जनों विद्यार्थी 80% से अधिक अंक प्राप्त किए l प्रथम स्थान खुशी कुमारी ने 100 अंक में 92 अंक प्राप्त किया कुणाल गर्ग और हर्षिता ने 88 अमन और अर्पित ,निधि राय ने 80 निशांत ओझा 78 अंकिता चौरसिया ,रोशनी, सुरभि ,सपना ,श्रुति ,अर्पिता ,मंजूषा, प्रिया, आदित्य, अमन ,अमन ,अंशु पुनीत ,किसन, प्रथम ,सागर, गुलशन, अमृत ,हिमांशु और गौरी शंकर छात्र- छात्राओं ने 60 से अधिक अंक प्राप्त किया सभी को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गयाl संस्था के डायरेक्टर दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेप बाय स्टेप क्लास विगत कई वर्षों से इंग्लिश का नंबर वन संस्था बनकर उभरा है यहां के बहुत सारे विद्यार्थियों ने 90 प्लस नंबर इंग्लिश में लाया है lउन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए बोला कि आप बिना टेंशन का एग्जाम दे और अच्छा मार्क्स लाकर सफल बनेl इस अवसर पर एक्सपर्ट कंप्यूटर के निर्देशक कुमार मंगलम ,शिक्षक सुशील कुमार अवतार इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर विशाल सर, प्रसिद्ध लोक गायक सुभाष राय, मनोज मित यादव, अंकित मिश्रा ,रजत श्रीवास्तव ,रोहित, विवेक ,मुस्कान, चांदनी, रेखा इत्यादि बहुत सारे छात्र छात्राएं उपस्थित थेl