चौसा मधेपुरा :-चौसा प्रखंड जाप के छत्र नेता अभिषेक कुमार उर्फ टिंकू सिंह की हत्या 20 जनवरी को अपराधियों ने कर दी थी।हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने 21 जनवरी की सुबह साढ़े आठ बजे से एसएच 58 मुख्य मार्ग को 02:35 बजे तक जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन की। जिसमें करीब सात घंटा जाम होने के बाद प्रदर्शन स्थल पर उदाकिशुनगंज के एसडीओ एवं डीएसपी पहुंचे और अक्रोशित लोगों से वार्ता कर न्याय दिलाने की बात कह कर जाम तोड़वाया।आश्वाशन के बाद सात घंटे में टूटा जाम।जब पिछले साल 02 जनवरी को अभिषेक पर आरोपियों ने गोली चलाई थी लेकिन गोली उनके मित्र मोहसिन आलम को लगी थी उस समय भी आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया गया था।उसके बाद से लगातार आरोपी के द्वारा केस उठाने की धमकी मिल रही थी।केस नहीं उठाने पर जान से मारने की भी धमकी मिल रही थी। उनके घर भटगामा पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों से शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी लो. के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव मिलें ।और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दुख की घड़ी में उनके साथ मजबूती से खड़ा रहने की बात कहे। जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने कहा कि अभिषेक का परिवार मेरा परिवार है। हम और हमारी पार्टी उसके लिए सदैव तत्पर रहेंगे। पार्टी बच्चों को हॉस्टल में पढ़ाई की व्यवस्था करेगी और हम सरकार से 20 लाख रुपए पीड़ित परिवार को देने की मांग करते हैं। घटना को लेकर उन्होंने कहा हमने इस मामले में डीआईजी शिवदीप लांडे जी से बातचीत की है और सरकार से भी बात करेंगे। समाज ने जब से अपराधियों को प्रोटेक्ट करना शुरू किया है तब से उनका मनोबल और बढ़ा हुआ है, क्योंकि स्थानीय पुलिस प्रशासन से अपराधियों के सांठगांठ आम बात है। अभिषेक के हत्यारे उत्तम की गिरफ्तारी की मांग करते हैं और स्पीडी ट्रायल के तहत उसे कड़ी से कड़ी सजा देने का आग्रह कानून से करेंगे। जब तक दोनों को सजा नहीं हो जाता तब तक हम चैन से नहीं बैठने वाले हैं।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शुशील यादव, मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल कुमार,जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत, जाप प्रखंड अध्यक्ष रितेश रंजन, जाप नेता कैफ मोहसिन आलम, दुर्गानंद यादव, मुकेश कुमार, सेवक पप्पू प्रिंस, प्रभाकर पासवान, नीतीश राना, मनोज कुमार, यशार्थ सिह, देवासिस जी, रणवीर कुमार यादव, शैलेन्द्र कुमार, अमृत यादव, शुभम कुमार झा, प्रियांशु राय, सत्यम वर्मा आदि।