दरभंगा:-कार्यालय भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पॉलो मैदान स्थिति प्रेक्षा गृह में आहूत हुआ। इस बैठक में स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी के द्वारा किया गया। अध्यक्षीय भाषण प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजय जयसवाल द्वारा किया गया। अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को विभिन्न विषयों से रूबरू करवाने का कार्य किया। आज पूरा बिहार एक साथ बैठकर राजनीति परिस्थितियों से कैसे निपटा जाए इस पर वक्त आ गया है । हम सब राजनीति कार्यकर्ता है और बदलती हुए राजनीतिक घटनकर्मो में पार्टी के लिए क्या बेहतर हो सकता है इस पर सभी को आपस मे चर्चा की जरूरत है। जदयू के साथ हमारा गठबंधन रहा है।राजद के द्वारा बिहार पर थोपे गए जंगलराज को हटाना हमारी जिम्मेदारी थी और उसके निर्वहन के लिए हम जदयू के साथ गए थे और यह एक प्रामाणित सत्य है कि हमने बिहार को हत्या,लूट,अपहरण,प्रशासनिक अराजकता,भ्रष्टाचार के भीतर एवं विकराल परिस्थितियों से बाहर निकालने में सफल हुए थे। आज जब नीतीश उसी जंगल राज के शरण में जा चुके हैं तब बिहार की जनता नरेंद्र मोदी के विकसित भारत में बिहार की भागीदारी हो सके की उम्मीदें हम से लगाए बैठी है और हमें इसमें खरा उतरना है। 1996 से 2004 जब पूरा भारत तरक्की के नए मापदंड स्थापित कर रहा था तब बिहार हत्या अपहरण और लूट का पर्यायवाची शब्द बन गया था। एक तत्व तय है कि बिहार में भाजपा एक बड़ी राजनीतिक ताकत के रूप में उभर रही है गठबंधन के कारण भाजपा बिहार में 23 से 26% के आसपास मतों वाली पार्टी के रूप में स्थापित थे लेकिन विगत 3 विधानसभा उपचुनावों में हमने 42% से ज्यादा मत प्रतिशत हासिल किया है मोकामा में अकेले लड़ कर हमने 63000 मत प्राप्त किया है गोपालगंज एवं कुडली में हमने शानदार जीत हासिल किया है जिसकी चर्चा मोदी जी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हमें भी किया है । मैं कहूंगा कि हम सभी कर्तव्य ध्वनि से अपना स्वागत करें इन उपलब्धियों के पीछे महत्वपूर्ण कारण है कि हमने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों के कल्याण के लिए शानदार योजनाओं का सफल संचालन किया बिहार में ग्रामीण शहरी क्षेत्र में विगत वर्षों में 2663488 लोगों को घर बनाकर सौंप दिया उजज्वला से बिहार के 1.2 करोड़ घर रोशन किया है,8.1 करोड़ लोगों को गरीब कल्याण योजना के तहत राशन मिला है और करोड़ों घरों को स्वच्छता अभियान के साथ शौचालय मिले हैं 8 वर्षों में पूरे देश 3:50 करोड़ मकान बनाने के सफल हुए । हमे इस सफलता से आत्ममुग्ध नही होना है और बिहार के नौजवानों सहित सभी वर्गों के लोगों को नई संभावनाओं को जमीन पर उतारना आवश्यक है बीमारों राज्यों की श्रेणी में अब सिर्फ बिहारी बीमार राज बचा है क्योंकि बिहार में इन्वेस्टमेंट के दौरान हजारों राउंड गोलियां चल रही है और एक आत्म मुग्ध मुख्यमंत्री लगभग 20 वर्षो के शासन के बाद समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं हमने तो 36 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव आकर्षित किए थे आज उनका हाल भी हमें मालूम नहीं है क्योंकि उनके लोग बालू,शराब से अकूत संपत्ति बना रहे हैं और हमने जब सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री ऐसे व्यक्तियों के गोद में जा बैठे जो माफिया शब्द के पर्यायवाची हैं। हम लोगों को बेहतर एवं विकसित बिहार का सपना सच करना पड़ेगा और वह कोई मुश्किल कार्य नहीं है इस संदर्भ में मेरा आप सभी से सवाल है कि क्या 2005 में किसी को लगता था कि लालू कभी सत्ता से दूर किए जा सकते हैं मेरा मानना है कि अगर लालू सत्ता से दूर हो सकते हैं तो हम अपने दम पर जरूर बिहार के सत्ता में आ सकते हैं। हम अगर सर्वग्रही दल के रूप में स्वयं को पेश करें तो 45-47 प्रतिशत वोट हासिल करना मुश्किल बात नहीं है बशर्ते हमसे संगठन में प्रक्रिया के साथ करना सीखें हमें हर बूथ पर पन्ना प्रमुख बनाना ही होगा अगले दो महीनों में चाचा भतीजा के कुशासन के खिलाफ हम 5000 जन सभाएं पंचायत स्तर करेंगे भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा दिया गया आगरा दो वर्ष बिहार देश के विकास के मानस में खड़ा करने की नीब बनेगा। बिहार में बना गठबंधन एक भ्रम है और यह गठबंधन आवश्यक रूप से अवैध है इसकी वैधता नहीं है क्योंकि चाचा भतीजा मौलिक रूप से एक ही पद के लिए आपसी संघर्ष में लगे हुए हैं राजद एवं जनता दल यू का निर्माण मुख्यमंत्री बनने के लिए हुआ था और अगर दो दल एक ही महत्वाकांक्षा से प्रेरित है तो वह परस्पर विरोधी हो सकते हैं सहयोगी कभी नहीं हो सकते यह एक नैसर्गिक गठबंधन नहीं है क्योंकि शासन में अब नीतीश जी की दिलचस्पी नहीं रही है और राजद कभी बेहतर शासन नहीं दे सकता है आने वाले वक्त बिहार के लोगों पर भारी पड़ने वाला है और गिरती हुई शासकीय के रूप में हमें जनता के साथ मजबूती से खड़ा रहना है उनकी मदद करनी है और अपना स्थान बनाना है। बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव नित्यानंद राय द्वारा पेश किया गया उसका समर्थन मंगल पांडेय के द्वारा किया गया। इस बैठक को संबोधित करने बाले राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी विनोद ताबड़े,केंद्रीय मंत्री आर के सिंह,केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद रॉय,विजय सिन्हा,सुशील मोदी रेणु देवी,तारकिशोर प्रसाद,गोपाल सिंह,रवि शंकर प्रसाद,मंगल पांडेय,नंद किशोर यादव,नागेंद्र जी,भीखू भाई दलसानिय,नवल किशोर यादव,ऋतु राज सिन्हा,प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शम्भु,देवेश कुमार,पिंकी कुशवाहा,सहित भाजपा के दरभंगा जिला मीडिया प्रभारी अमलेश कुमार झा उपस्थित थे।