गड़हनी:- प्रखंड के गड़हनी में बसंत पंचमी के अवसर पर पूजा कमिटी के द्वारा महावीरी जुलुस का आयोजन धूम धाम से बैंड बाजा के साथ निकाला गया।वही सैकड़ो श्री राम भक्तों ने पूरा गांव में हनुमान के प्रतिमा लिए जय कारे लगाते रहे। जय श्री राम के जयकारो से पूरे गाँव व क्षेत्र में भक्तिमय माहौल था।महाबिरी जुलुश लेकर शिव मंदिर पुरानी बाजार गड़हनी से हजारो की तादात में लोग हाथी,घोड़ा बैंड बाजा के साथ पूरे गाँव का भ्रमण किया गया।वही गाँव से होते हुए गड़हनी प्रखंड का हृदय स्थली गोला बाजार व शांति नगर से गड़हनी स्टेशन से हो कर वापसी में पूर्व प्रमुख सुनय परमार के दरवाजे पर रखकर बच्चों ने करतब दिखाया।(निकला भव्य महावीरी जुलुश निकला भव्य महावीरी जुलुश)
जिले में हर्षोल्लास के साथ लहराया तिरंगा लोगों ने मनाया राष्ट्रीय पर्व
जुलुश में हजारों की की संख्या में जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।जुलूस दीपक ओझा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई व सचिव गौतम कुमार का भरपूर सहयोग के बदौलत जुलुश सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।साथ ही अध्यक्ष ने कहा कि अगले वर्ष का महाबीरी जुलुश इस बार के जुलूस से और भब्य होगा।इधर चरपोखरी थाना प्रभारी निकुंज भूषण प्रसाद व गड़हनी थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार के साथ कई थाना के पुलिस अपने दल बल के साथ मुस्तैद दिखे।बतादे की थाना प्रभरी व पुलिस प्रशासन के कड़ी मशक्कत के बाद जुलूस शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ।इस मौके पर संरक्षक सुनय कुमार परमार अध्यक्ष दीपक ओझा,दयाशंकर सिंह,टुनटुन बाबा,धर्मेंद्र केशरी, भसन गुप्ता,रामबाबू गुप्ता,पूर्व मुखिया तस्लीम आरिफ उर्फ गुड्डू मियां,जितेंद्र सिंह,जमुना प्रसाद,पूजा प्रभारी- समर गुप्ता,रविशंकर चौबे,नीरज गुप्ता,लड्डू कुमार,अन्तराज केशरी सहित प्रखंड क्षेत्र से हजारों राम भक्त उपस्थित रहे।