भोजपुर : ,भोजपुर पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है.जहां पुलिस ने करोड़ों रुपए की बेशकीमती अष्टधातु की 7 मूर्तियों के साथ अंतरराज्यीय मूर्ति चोर गिरोह के एक सरगना को भी धर दबोचा है.जिसके पास से चोरी के 7 अष्टधातु की मूर्तियों के अलावा एक देसी कट्टा और मंदिर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को बरामद किया है.पुलिस को यह सफलता कोईलवर थाना क्षेत्र के आरा-छपरा फोरलेन स्थित मनभावन होटल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान मिली है.बताया जा रहा है कि बरामद सातों अष्टधातु की मूर्तियां बक्सर जिले के साथ-साथ कई अन्य जगहों से चोरी की गई थी.जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों की आती जा रही है.मूर्तियों के साथ पकड़ा गया अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाना क्षेत्र के नया टोला गांव निवासी राजमंगल महतो का पुत्र दिल कुमार बताया जा रहा है.जो अपने साथियों के साथ मंदिरों से प्राचीन मूर्तियों की चोरी करता था.वही इन बेशकीमती मूर्तियों के बरामद होने की पुष्टि भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी.
सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
जहां पुलिस कप्तान ने बताया कि जिला स्तरीय चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत कल आरा सदर एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में कोईलवर थाना क्षेत्र के आरा-छपरा फोरलेन स्थित मनभावन होटल के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया था.जहां चेकिंग के क्रम में पुलिस को एक स्विफ्ट डिजायर कार में बैठे लोगों पर शक हुआ और पुलिस जब कार को रोककर जैसे ही चेकिंग शुरू की कार में सवार चार-पांच आदमी भागने लगे.जिसके बाद पुलिस ने भाग रहे लोगों में से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी का चेकिंग किया तो कार के अंदर सात अष्टधातु की मूर्तियां बरामद हुई.इसके अलावा पकड़े गए शख्स के पास में एक देसी कट्टा और एक डीवीआर मशीन को भी बरामद किया गया. जब पुलिस ने मूर्तियों के साथ पकड़े गए मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले दिल कुमार से जब इन बरामद मूर्तियों के बारे में पूछताछ किया तो पता चला कि शनिवार की रात बक्सर जिले के कृष्णाबह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढ़काईच ठाकुरबारी से इन्हीं लोगों के द्वारा ठाकुरबाड़ी मंदिर में रखे अष्टधातु की मूर्तियां चोरी की गई थी जिसमें से एक मूर्ति बक्सर जिला स्थित ठाकुरबारी से चोरी की गई मूर्ति भी शामिल है.वही भोजपुर एसपी ने आगे बताया कि बरामद मूर्तियों की जांच करने के लिए पुरातत्व विभाग की टीम को बुलाया गया है और मूर्तियों की जांच कराई जा रही है फिलहाल बरामद मूर्तियों की कीमत करोड़ों रुपए की बताई जा रही.पुलिस मूर्तियों के साथ पुलिस पकड़े गए शख्स से इस गिरोह में कौन-कौन से लोग शामिल है उनके बारे में भी पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी।(अष्टधातु की 7 मूर्तियां )