सासाराम/रोहतास : स्थानीय लालगंज स्थित ऑक्सफ़ोर्ड कान्वेंट स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह फेट का आयोजन किया गया !! कार्यक्रम का उद्घाटन रोहतास जिले के एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, डेहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी समीर कुमार ने संयुक्त रूप से किया !! उद्घाटन संबोधन में एडीएम ने बच्चों के द्वारा किए गए कला के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षकों के निर्देशन में बच्चों द्वारा बनाई गई सारी प्रोजेक्टस काबिले तारीफ है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी !! एडीएम के साथ डेहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी समीर कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने सभी वर्ग के बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया !! छात्र-छात्राओं से सवाल जवाब भी किये और उन्हें कई नई जानकारियां भी दीं !! विद्यालय के निर्देशक धनंजय सिंह, प्राचार्या डॉ० प्रीति सिंह ने आगुंतकों का शॉल और बुके देकर उनका स्वागत किया .(ऑक्सफ़ोर्ड कान्वेंट स्कूल में)
रिक्त पड़े प्रशिक्षुओ के चयन लिए चयन ट्रायल आयोजित किया गया।
एडीएम ने उपस्थित विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए कई प्रेरणादायक कविताओं का जिक्र करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया साथ ही उन्हें ऐसे की कलात्मक कार्य जारी रखने को कहा !! समीर कुमार ने अपने संबोधन में विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित करते हुए यह कहा कि बिना गुणी शिक्षकों के सहयोग के इस तरह के बड़े आयोजन का सफल होना नामनुकिन है !! विद्यालय में आये सभी अभिवावक ने भी अपने-अपने बच्चों द्वारा बनाये गए विज्ञान प्रदर्शनी और मेले का खूब लुफ्त उठाया साथ ही विद्यालय की प्राचार्या डॉ० प्रीति सिंह को धन्यवाद दिया !! इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार सिंह, कुशल चटर्जी, अनु सिंह, प्रियंका सिंह, राज कुमार सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे !