रक्तदान के क्षेत्र में देश- प्रदेश स्तर पर एक अलग पहचान स्थापित करने का प्रयास करूंगा: अतुल
तेघड़ा (बेगूसराय)
:बिहार के अंदर रक्तदान के क्षेत्र में प्रसिद्ध संस्था वत्स सेवा समिति परिवार को खगड़िया जिले में 22 जनवरी रविवार को ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर फाउंडेशन संस्था द्वारा चौथे वर्षगाँठ दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानपूर्वक मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान वत्स सेवा समिति को रक्तदान के साथ समाज में बढ़ चढ़ कर सहयोग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया है।कृष्णा जी ने कहा कि ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर संस्था द्वारा वर्षगाँठ दिवस व अवार्ड सम्मान समाहरोह का आयोजन किया गया था। जिसमें पूरें बिहार से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली लगभग 60 विभिन्न संस्थाओं को मोमेंटो ओर प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उसी सम्मान समाहरोह में बेगुसराय से शामिल हुए वत्स सेवा समिति परिवार के संस्थापक रजनीश कुमार , अतुल रोहित, एवं मनीष कुमार को जिलाधिकारी खगड़िया के हाथों प्रशस्ति पत्र व मोमेंटों देकर सम्मानित किया।श्री अतुल बताया कि रक्तदान के क्षेत्र में युवाओं को अधिक से अधिक जागरूक कर पुरे बिहार को रक्तदान के क्षेत्र में देश व प्रदेश स्तर पर एक अलग पहचान स्थापित करने का प्रयास करूंगा। बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत केंद्रीय कार्यालय स्थापित वत्स सेवा समिति को मिली इस उत्कृष्ट सम्मान को लेकर पूरा तेघड़ा क्षेत्र एवं जिला वासियों खासकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।