नोखा प्रखंड के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर धरमपुरा पर शनिवार को परिवार नियोजन दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर परिवार मेला के माध्यम से लोगों को छोटा परिवार सुखी परिवार की जानकारी दी गई। साथ ही परिवार नियोजन के फायदे को बताया गया। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर यह भी बताया गया कि यहां पर बच्चों गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाता है। गर्भवती महिलाओं के लिए मेले के माध्यम से जानकारी दी गई की अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाया जाए गर्भवति महिला की जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर की जाती है। परिवार नियोजन को लेकर के लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।मौके पर
सी एच ओ प्रिया कुमारी, एएनएम लीलौता कुमारी, शीला कुमारी ,आशा कार्यकर्ता द्वारा योग्य दंपत्ति को परिवार नियोजन के साधन अंतरा copper-t माला, छाया, निरोध, इजी पिल्स,निश्चय किट का वितरण किया गया ।परिवार नियोजन दिवस मे योग्य दंपत्ति को पुरुष नसबंदी तथा महिला नसबंदी संबंधी परामर्श दिया गया । योग्य दंपति को बच्चे दो ही अच्छे स्लोगन के जरिए परिवार नियोजन के साधन अपनाने का संदेश दिया गया। मौके पर आशा एएनएम सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे