विज्ञान प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बना तिलौथू का तुतला धाम ,
एसडीएम ने छात्र-छात्राओं के विज्ञान प्रदर्शनी को सराहा
डेहरी शहर के पानी टंकी स्थित आवासीय सनबीम पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यालय प्रबंधन द्वारा विज्ञान, समाज अध्ययन, हस्तकला प्रदर्शनी व फन फेट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रिमा अत्री, व महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रागनी सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन संबोधन में बच्चों द्वारा किये गये कला के प्रदर्शन की सराहना करते हुये एसडीएम ने कहा कि शिक्षकों के निर्देशन में बच्चों द्वारा बनाये गये सारे प्रोजेक्ट अद्भुत हैं। इनकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है। एसडीएम के साथ डॉ एस बी प्रसाद, अकस अध्यक्ष संजय सिंह बाला समेत अन्य अतिथियों ने सभी वर्ग के बच्चों द्वारा लगाए गए अलग-अलग विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। छात्र-छात्राओं से सवाल-जवाब भी किया, और उन्हें कई जानकारियां भी दी। स्कूल के बच्चों के प्रदर्शन की सराहना भी की। विद्यालय की प्राचार्या अनुभा सिन्हा व सचिव राजीव रंजन कुमार ने एसडीएम समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सोशल साइंस प्रोजेक्ट में नवम ए के छात्रों द्वारा पार्लियामेंट हाउस, डिजनीलैंड व कक्षा नवम बी के छात्रों द्वारा स्मार्ट सिटी, कक्षा नवम सी के छात्रों द्वारा इंडिया इन 2020 – 2022 प्रोजेक्ट प्रदर्शित किया गया। इन छात्रों को प्रोजेक्ट बनाने में शिक्षक यूके घोष, आकाश सिंह व रामेश्वर पांडेय ने अहम भूमिका अदा किया। साइंस प्रोजेक्ट में इसरो रेन वाटर एंड डिटेक्टर हाइड्रोपावर प्लांट, अष्टम ए के छात्रों द्वारा टेक्निकल सिटी, वेस्ट वॉटर मैनेजमेंट, वोल्केनो सोलर पावर सिटी, कक्षा अष्टम बी के छात्रों द्वारा स्वायल सेंसर, पॉल्यूशन कंट्रोल, थ्री डी होलोग्राम, कक्षा सप्तम के कहटर द्वारा कोलफील्ड, सेलटावर पोलूशन, कक्षा सप्तम बी के छात्रों द्वारा वाटर साईकल ग्रीन पार्क एंड हेलीकॉप्टर, जू, कक्षा षष्टम ए छात्रों द्वारा रोड एक्सीडेंट टेक्नोलॉजी, स्ट्रीट लाइट, पावर इरीगेशन को प्रदर्शित किया गया जिसमें शिक्षक महेंद्र प्रसाद, संदीप वर्मा, नीतीश सिन्हा, दीपक गुप्ता, एसएन कुशवाहा, अनिल सिन्हा, विजय श्रीवास्तव, नितेश पाठक व कौशिक भट्टाचार्य ने छात्रों को निर्देशित किया। चित्रकला प्रदर्शनी में कक्षा पंचम बी के छात्रों द्वारा काशी घाट पेंटिंग, कक्षा चतुर्थी ए के छात्रों द्वारा राम मंदिर प्रोजेक्ट, कक्षा पंचम बी के छात्रों ने गोल्डन टेंपल, कक्षा तृतीय ए एवं तृतीय बी के छात्रों ने ताज होटल का प्रदर्शन किया, जिसमें शिक्षक रोहित कुमार, विजय कुमार व रवि कुमार ने निर्देशन दिया। कार्यक्रम को रोचक बनाने में अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन स्कूल के शिक्षिकाओं शालिनी सिन्हा, रेनू मिश्रा, अनीता सिन्हा, रिंटू गुप्ता,आरती तिथियों, संगीता वर्मा, आशा सिंह, निधि सिंह, पूनम सिन्हा आदि द्वारा बनाया गया। कार्यक्रम में उद्घोषक की भूमिका एस एन मिश्रा ने निभाई। विद्यालय के उप प्राचार्य डॉ डी के पांडेय व मैनेजर अनिल कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम के सफल संचालन के साथ-साथ आगत अतिथियों का धन्यवाद किया।