भगवानपुर: किसान योगेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए भाकपा नेता सह किसान अशोक राय ने कहा कि विगत वर्ष 26 जनवरी को पुरे देश में जो ऐतिहासिक ट्रैक्टर रैली निकाली गई थी उसी की याद में आगामी 26 जनवरी को पुनः राष्ट्रव्यापी ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी, जिसमें भगवानपुर प्रखंड से 10-12 ट्रैक्टर भाग लेगी। क्योंकि उक्त दौरान मोदी जी ने जो वादे किसानों से की थी कि एम एस स्वामीनाथन कमिटी की अनुशंसा लागू करने,एम एस पी कानून बनाने, आंदोलन के दौरान किसानों पर हुए मुकदमा को वापस लेने, किसानों का क़र्ज़ माफ़ करने , सभी किसानों को 10000 प्रतिमाह मासिक पेंशन देने तथा बिजली विधेयक वापस लेने की मांग को उन्होंने अभी तक पूरा नहीं किये हैं। यही वजह है कि किसान फिर से आंदोलन के लिए अपने को तैयार कर रहे हैं। बैठक में किसान निर्माण प्रसाद यादव, गंगा यादव, विजय कुमार,रामएकवाल यादव,सुन्देश्वर प्रसाद, चितरंजन कुमार, संजय कुमार, शंभू चौधरी, रंजन सिंह,रामपुकार सिंह,लालो शर्मा, नरेन्द्र ठाकुर आदि उपस्थित थे।