नौहट्टा:-जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पु यादव के सामने रोहतास थाना क्षेत्र के डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के गेट प कारखाना के मजदूरों ने कारखाना प्रबंधन के कारण उत्पन्न हुयी समस्याओं से अवगत कराते हुये पंद्रह सूत्री मांगों को रखा। मजदूरों ने कहा कि परमानेंट मजदूर का 11 माह का बकाया वेतन का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। वहीं ठेका मजदूर का 17 माह का बकाया वेतन भुगतान नहीं किया गया है। पैकिंग हाउस के सेवानिवृत्त मजदूर का ग्रे छुट्टी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। वर्ष 2018 से वेतन वृद्धि मजदूरों का नहीं किया गया। वरीय प्रबंधक द्वारा मजदूरों को ऑफिस में बुलाकर अभद्र व्यवहार करने के साथ ही पिटाई भी की जाती है। बीमार मजदूर इलाज के बाद डॉक्टर द्वारा फिट करने के बावजूद भी वरीय प्रबंधक के द्वारा ड्यूटी नहीं करने दी जाती।है। वर्ष 2019 में बीस फरवरी को समझौता हुआ था लेकिन कामगारों को समझौता के अनुसार लाभ नहीं दिया जा रहा है। बोनस अधिनियम 2015 के तहत दी जाए। गुड़, तेल, साबुन आदि वर्ष 2012 से बकाया है। ओटी नियमानुसार दुगना दी जाय। समान कार्य समान वेतन तथा एलटीए की राशि वृद्धि पांच हजार की जाय। मौके पर कल्याणपुर सीमेंट कर्मचारी संघ के महासचिव शंकर सिंह, अवध मिश्रा, अजीज अख्तर, सलीम अख्तर, ललन यादव, दिनेश यादव, बलराम पासवान, सनोज कुमार आदि थे।