भोजपुर:-वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनवर इमाम ने अपने अथक प्रयास और दिन रात की कड़ी मेहनत से यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग को पारदर्शी बनाकर बड़े स्तर पर छात्रों की समस्याओं का समाधान कर कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।वीकेएसयू में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर बेपटरी हुई शिक्षा और परीक्षा को पटरी पर लाने के लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनवर इमाम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्यों को शुरू किया और कम समय मे एक साथ कई समस्याओं का समाधान करते हुए बेपटरी हुई शिक्षा और परीक्षा को काफी हद तक पटरी पर ला दिया है।
स्नातक खण्ड एक दो और तीन में परीक्षा क्रमांक,पंजीयन संख्या और अन्य कई तरह की गलत जानकारियां उतर पुस्तिकाओं पर अंकित कर छात्र परीक्षा विभाग के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी कर देते हैं जिसकी वजह से सैकड़ों हजारों छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो जाता है।रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद पेंडिंग रिजल्ट को सुधारने के लिए ऐसे छात्रों की भारी भीड़ परीक्षा विभाग में उमड़ती है और इन छात्रों की समस्याएं सुनना, उनके आवेदनों का अवलोकन करना और ससमय उनका रिजल्ट सुधारना एक बड़ी चुनौती होती है और इन सभी चुनौतियों से एक साथ निबटते हुए ऐसे छात्रों के रिजल्ट को सुधार कर ससमय अगले पार्ट की परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा फार्म भरवाने का अवसर देकर परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनवर इमाम ने यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग को आमूलचूल परिवर्तन की राह पर खड़ा कर दिया है।वीकेएसयू के कुलपति प्रो.डॉ. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के यूनिवर्सिटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के सपनो को परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनवर इमाम ने नई उड़ान दे दी है।कुलपति की साख,विश्वसनीयता,भरोसे और प्रतिष्ठा को परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनवर इमाम ने बहुत ही कम समय मे बढ़ा कर रख दिया है जिसकी यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक गलियारे में खूब प्रशंसा हो रही है।
वीकेएसयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनवर इमाम ने परीक्षा विभाग को स्वच्छ,निष्पक्ष और छात्रों के हित के संदर्भ में सुलभ बनाने की दिशा में जो कार्य किये हैं वह यूनिवर्सिटी के लिए नजीर बन गया है।उन्होंने स्नातक,स्नातकोत्तर और पीएचडी जैसे कोर्सेज की परीक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर सुधार किया है जिसका परिणाम अब सामने दिखाई देने लगा है।जिस तरीके से परीक्षा नियंत्रक के रूप में उन्होंने दिन रात की कड़ी मेहनत कर परीक्षाओं को ससमय कराने,छात्रों की समस्याओं को बिना देर किए ऑन स्पॉट समाधान करने की दिशा में कार्य को आगे बढ़ाया है उससे अब एक बात साफ हो गई है कि जल्द ही वीकेएसयू का सत्र नियमित होगा और शिक्षा और परीक्षा कैलेंडर को पूरा करने के मामले में यह विश्वविद्यालय राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के सामने अग्रणी कतार में शामिल होगा।