ग्वालपाड़ा,माधेपुर:- अरार ओपी में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए बैठक हुई।
ओपी पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।
इस दौरान डीजे और अश्लील गाने बजाने की मनाही की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे ओपी अध्यक्ष रौशन कुमार ने लोगों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पूजा समितियों और उनके कार्यकर्ताओं को सजग रहने को कहा गया , क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा का दायित्व देते हुए सरस्वती पूजा से विसर्जन तक नजर रखने को कहा गया, कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना तत्काल अरार ओपी को देने को कहा गया उन्होंने कहा कि क्रिमिनल क्राईम और शराब से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पूजा में शांति भंग करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।मौके पर बिरगांव चतरा मुखिया रौशन कुमार पूर्व जिला पार्षद नारद यादव सुखासन मुखिया प्रतिनिधि अरुण शर्मा पंचायत समिति प्रतिनिधि रणजीत शर्मा झिटकिया कलौताहा मुखिया अनिल कुमार उप मुखिया सुरेंद्र कुमार सुमन अरविंद यादव फन्नी साह पंचायत समिति सदस्य ओम कुमार प्रवीण कुमार यादव शंकर कुमार यादव अशोक कुमार उप मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सुधीर कुमार यादव पूर्व मुखिया टेमा भेला सुनील कुमार यादव सरपंच प्रतिनिधि रामचलित्तर ऋषिदेव सुभाष यादव पंचायत समिति सदस्य राधेश्याम ऋषिदेव रेशना पूर्व मुखिया फागुनी रजक सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य उपस्थित थे।