वीरपुर: गुरुवार को प्रखंड के जगदर पंचायत के फजिलपुर गांव में आयुष्मान कार्ड कैंप में कार्ड बनवाने को ले दिनभर लोगों की भीड़ जुटी रही। कैंप का आयोजन मुखिया आशा देवी की देख रेख में एलक्सिया हॉस्पिटल बेगूसराय द्वारा किया गया। हॉस्पिटल के पीआरओ कौशल कुमार ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए उक्त कैंप में 150 लोगों का आवश्यक कागजात जमा किये गए हैं। जल्द ही सभी आवेदक को हास्पिटल द्वारा लगाये गए रजिस्ट्रेशन कैंप में लाया जाएगा । जहां आयुष्मान कार्ड बनने की सारी प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। मुखिया ने बताया कि जगदर पंचायत में बहुत से ऐसे गरीब परिवार हैं ,जिनका आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बना है और ऐसे परिवार समुचित व महंगे इलाज से वंचित रह जाते हैं। हर जरूरतमंद परिवार के पास आयुष्मान कार्ड हो और जरूरत पर इनका इलाज हो जाए। इसी उदेश्य से यह कैंप लगवाया गया है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, कर्मी अंकित कुमार आदि मौजूद थे।