सासाराम शहर।गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय,जमुहार के प्रबंध समिति सदस्य एवं प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रहे अंजनी कुमार सिंह की धर्मपत्नी डॉ पूर्णिमा शेखर सिंह के निधन की खबर सुनकर विश्वविद्यालय परिवार मर्माहत है। ईश्वर उन्हें श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सह पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने आज विश्वविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित शोक सभा के दौरान उक्त उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अंजनी कुमार सिंह द्वारा विश्वविद्यालय के प्रगति के रास्ते में महत्वपूर्ण सहयोग किया गया है जिसे हम लोग भूल नहीं सकते हैं। उनके ऊपर आई संकट की इस घड़ी में हम सभी उनके साथ खड़े हैं। इसके पूर्व विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ महेंद्र कुमार सिंह ने शोक सभा में उपरोक्त घटना का जिक्र करते हुए सभी उपस्थित पदाधिकारियों , शिक्षकों एवं कर्मचारीयों से दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि कल देर रात डॉक्टर पूर्णिमा शेखर सिंह का पटना के एक निजी अस्पताल में देहांत हो गया था । आयोजित शोक सभा में प्रति कुलपति प्रोफेसर जगदीश प्रसाद सिंह, संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह ,प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, पूर्व कुलपति एवं कुलाधिपति के सलाहकार डॉक्टर एम एल वर्मा, कुलसचिव डॉक्टर अभिषेक कामेन्दु, सहायक कुलसचिव मिथिलेश कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक कुमार आलोक प्रताप सिंह के अलावे विश्वविद्यालय के सभी संकायों के डीन, डायरेक्टर ,शिक्षक गण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।