चेनारी। दिल्ली- कोलकाता नेशनल हाईवे (एनएच दो ) पर सरैया व सबराबाद गांव के राजस्थानी होटल समीप बुधवार की अहले सुबह तेज रफ्तार से आ रही कार ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद कार में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एनएचआई के कर्मियों की मदद से सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।वहीं मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिला के दासपुर गांव निवासी 40 वर्षीय बंकीम मैथी व 70 वर्षीय पंचगोपाल मैथी के रूप में हुई है। वहीं घायल गुजरात निवासी भाविन सोलंकी, बंकिम के 18 वर्षीय पुत्र जयस मैथी व 36 वर्षीय महिला पद्मावती मैथी घायल हैं। बताया जाता है कि कार में एक महिला समेत चार लोग सवार होकर गुजरात से कोलकाता जा रहे थे। वहीं बुधवार की अहले सुबह चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद गांव के राजस्थानी होटल के समीप जैसे ही कार पहुंची, घना कोहरा होने के कारण सड़क के किनारे खड़ा ट्रक नहीं दिखा, जिसके कारण कार ने ट्रक मे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।जबकि तीन लोग पूरी तरह से जख्मी हो गए। बता दें कि कार व ट्रक की जोरदार टक्कर होने के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वही घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे एनएच पर कार्यरत एनएचआई के टीम के द्वारा सभी घायलों को सासाराम सदर अस्पताल में लाया गया। जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि नेशनल हाईवे पर ट्रक खड़ा होने के कारण आए दिन घटनाएं घटती रहती है। इस तरह के दर्दनाक दुर्घटनाओं में कई लोगों के घर उजड़ जाते हैं, लेकिन इस पर प्रशासन का तनिक भी ध्यान नहीं जाता है।जीटी रोड पर अनावश्यक खड़े वाहनों पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि आगे से कोई हादसा ना हो। बता दें कि थाना क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसे में लोग मारे जा रहे हैं। वही मंगलवार की देर शाम कार व बाइक की टक्कर में बाइक चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।यह घटना चेनारी -कुदरा स्टेट हाईवे चहबच्चा गांव के समीप की बताई जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सबराबाद गांव निवासी सत्यनारायण यादव के 28 वर्षीय पुत्र कन्हैया यादव बताया जाता है।बताया जाता है कि कन्हैया यादव कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के भारत गैस एजेंसी में कार्य करता था। जिसकी मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में मृत्यु हो गई।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की