तेघड़ा थाना अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र तेघड़ा वार्ड संख्या 10 पैगंबरपुर निवासी नंदलाल साह की लगभग 48 वर्षीय पत्नी राधा देवी की मौत बरौनी के लाइफ लाइन अस्पताल में मंगलवार की रात्रि इलाज के क्रम में हो गई। स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद साहिन अख्तर ने बताया कि 6 जनवरी को लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने के क्रम में कपड़ा में आग पकड़ लिया था। जिससे आग की चपेट में आने से मृतिका बुरी तरह से जल गई थी जिसका इलाज बरौनी के निजी अस्पताल लाइफ लाइन में चल रहा था। मौत के बाद मृतिका का शव घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। मृतका का पति पानीपत में रहकर मजदूरी करता था। घटना की जानकारी के बाद वह अपना घर आया, जहां बेहतर इलाज के लिए लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया था। जलने के 12 दिन के बाद मृतिका राधिका देवी ने अस्पताल में ही आखिरी सांसे ली। घटना की जानकारी होते ही नगर परिषद तेघड़ा के चेयरमैन प्रतिनिधि कन्हैया कुमार, वार्ड 10 के वार्ड पार्षद नसीमा खातून एवं प्रतिनिधि साहिन अख्तर उर्फ राजा ने मृतक परिवार को ढाढस दिलाते हुए सरकारी एवं निजी स्तर से सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया है।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की