चैनपुर (कैमूर) । चैनपुर प्रखण्ड के विद्यालयों में मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। दो माह पूर्व ही इस बार तैयारी शुरू किया गया है। ताकि आगे चलकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं झेलना पड़े । सभी की सही ढंग से परीक्षा लिया जा सके । इसको लेकर शिक्षा विभाग पूरी तरह गंभीर हो गया है। और जिला से चैनपुर शिक्षा विभाग को प्रगति पत्र उपलब्ध कराया गया है। अब उसको हर विद्यालय में भेजा जायेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सतेन्द्र कुमार साह ने बताया कि चैनपुर प्रखण्ड में मार्च में वार्षिक परीक्षा होगा। जिसमें प्रगति पत्र पर रिजल्ट बनाकर बच्चों को दिया जायेगा। जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य को जानकारी दे दिया गया है। जिसके आधार पर लोग पहुंच कर ले जा रहे हैं। ऊनलोगो को निर्देश दिया गया है कि जितना जल्द अपने विद्यालय में ले जाकर परीक्षा की तैयारी शुरू कर दे। यह 5 और 8 वर्ग के लिए प्रगति पत्र दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सूचना मिलने के बाद अरईल विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रवेश कुमार ने बताया कि हमें शिक्षा विभाग के मिली सूचना के आधार पर शिक्षा विभाग कार्यालय में पहुंच कर प्रगति पत्र का उठाव कर रहे हैं। जिसका विद्यालय में पहुंचाने के बाद वार्षिक परीक्षा का तैयारी शुरू कर दी जाएगी । हमारे विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण परीक्षा कराया जाएगा। इसके लिए हम संकल्पित हूं।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की