बेगूसराय : छात्र जदयू के द्वारा जिला के सभी महाविद्यालय में आवेदन देकर यह मांग किया गया कि डिग्री पार्ट की प्रायोगिक परीक्षा जिले के ही किसी कॉलेज में आयोजित की जाए। विदित हो कि ललित नारायण विश्विद्यालय अन्तर्गत बेगूसराय जिले के सभी कॉलेज की प्रायोगिक परीक्षा दरभंगा में लिए जाने का निर्णय विश्विद्यालय के द्वारा लिया गया है, जिसका छात्र जदयू ने पुरजोर विरोध किया है। छात्र जदयू के प्रभारी राजीव सिंह पटेल ने कहा कि अगर हमारी माँग विश्विद्यालय प्रशासन नहीं मानती है तो छात्र जदयू के द्वारा जिले के सभी महाविद्यालय में विश्विद्यालय के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।
राजद कार्यालय में ‘‘सुनवाई’’ कार्यक्रम होगी आज
वहीं छात्र जदयू जिला महासचिव भवानी कुमार ने कहा कि इस परिस्थिति में हम सभी कॉलेज में भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे। छात्र जदयू जिला उपाध्यक्ष सयैद आतिफ़ अख्तर ने कहा कि अगर विश्विद्यालय छात्र-छात्राओं की माँग को पूरा नही किया तो फिर छात्र जदयू जिले के पूरे कॉलेज में किसी भी तरह का आन्दोलन करने को मजबूर होगा जिसकी पूरी जवाबदेही विश्विद्यालय प्रशासन की होगी। मौके पर छात्र जदयू जिला सचिव विकाश कुमार, विश्विद्यालय सचिव विक्की कुमार,मुरारी कुमार, सन्नी कुमार, अंकु कुमार, मनीष कुमार, अफसर अली आदि मौजूद थे।