दरभंगा : शिवधारा में सोसायटी फर्स्ट एजुकेशन एन्ड सोसल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम की गई। मौके पर वार्ड 1 के पार्षद पति पप्पू खान सहित आसपास के लोग व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। एम के नजीर ने उपस्थित वक्ताओं का परिचय देते हुए रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी को दर्शाया गया। जिससे लोग न सिर्फ दूसरों की,बल्कि कुछ अवसरों पर देखा गया है की वो अपने परिवार वालों की मदद करने से भी कतराते नजर आते हैं। सोसाइटी फर्स्ट के अध्यक्ष नजिरूल होदा ने कहा रक्तदान के लिए लोग आगे नहीं आ रहे हैं क्यूंकि लोग और समाज में जागरूकता की बहुत कमी है। रक्तदान करने को लेकर हमें मिलकर कोशिश करनी चाहिए,रक्तदान के प्रति समाज में जागरूकता फैलाएं जानी चाहिए। जिससे हम इंसानियत के लिए अपने जीवन में यह भी एक अहम काम होता है।
रेहान अंसारी ने देश में हो रही रक्तदान संबंधी कुछ समस्या पर चर्चा करते हुए कुछ आंकड़े भी साझा किए,उन्होंने बताया पूरे देश में प्रति दिन 38000 मरीजों को रक्त की आवश्यकता होती है जिनमे से केवल 30000 की आवश्यकता पूरी हो पति है,देश में प्रति दिन 12000 मौत का कारण रक्त की व्यवस्था में देरी करने के कारण होती है। इंजीनियर एवं मोटिवेशनल स्पीकर एम के नाजीर ने अपने जीवन में घटित कुछ प्रसंगों को साझा करते हुए कहा कि हम सबको आने वाले कल के लिए तैयार रहना चाहिए। करमगंजन निवासी व समाजसेवी,मो आरज़ू ने कहा लोगों को समझने की आवश्यकता है रक्त बनाने का कोई विकल्प नहीं है,किसी भी फैक्ट्री या किसी भी लैब में रक्त नही बनाया जा सकता है। जब कभी भी किसी व्यक्ति को आवश्यकता पड़ती है,विशेषतः कैंसर पीरित,प्रेगनेंट महिला,किडनी या हार्ट की बीमारी वाले,तो इनकी आपूर्ति केवल किसी दूसरे मानव के शरीर में बने रक्त से ही की जा सकती है। पप्पू खान ने कहा इस तरह के सामाजिक कार्य में हम हमेशा आपके साथ हैं। मौके पर इफ्तिखार,एम एम खान,अकमर जमाल,सदूज इमाम,ईमरान अहमद,आफताब आलम,महिपाल कुमार,अविनाश कुमार,फैजुल्ला खान,इर्शाद अनवर, कुबेर कुमार,सरफराज,महबूब रजा,यूनुस,आरिफ हुसैन उपस्थित थे।