शिवसागर : शिवसागर गुरू कमिटी रायपुर चौर द्वारा आयोजित वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में नैरेना की टीम ने शनिवार को बाजी मारी। रायपुर चौर इन्टर स्कूल के मैदान पर पहले सेमीफाइनल का मैच नरैना और पुसौली कि टीम के बीच खेला गया। इस मैच में 90 मिनट के खेल मे दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। इस मैच के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों ने आक्रामक तेवर के साथ डिफेंस का नजारा पेश किया।
गरीबों के बीच किया गया कंबल वितरण
उच्च गुणवत्ता वाले इस मैच का तय समय मे परिणाम बराबरी पर रहा। ट्राई ब्रेकर मे इस मे इस मैच का परिणाम तय हूआ। ब्यवस्थापक विमलेश सिंह ने कहा कि दोनों टीम को ट्राई ब्रेकर मे पांच पांच गोल मारने को दिया गया।जिसमें नरैना की टीम पांच गोल करने मे कामयाब रही।वही पुसौली की टीम चार गोल ही कर सकी।इस प्रकार नैरेना की टीम 5-4 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर गई।टूर्नामेंट का दुसरा सेमीफाइनल रविवार को खेला जाएगा। फाइनल सोमवार 9 जनवरी को खेला जाएगा।इस मैच के मूख्य अतिथि पूर्व मुखिया सतेंद्र प्रसाद सिंह और चेनारी जिला परिषद चंदन कुमार थे।रेफरी शशिमोहन, लाइंस मैन सुनील तिवारी और सुनील चंद्रवंशी वही ब्यवस्थापको मे विमलेश सिंह,रामजी सिंह, झबलु सिंह,डिंपू पुजारी और अजित कुमार मौजूद थे।