चेरियाबरियारपुर : प्रखंड संसाधन केंद्र चेरिया बरियारपुर में मंगलवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन बीईओ आशीष कुमार गुप्ता ने किया। उक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षक विकास कुमार पाठक, रामचंद्र राम, श्याम कुमार भारती एवं गोविंद कुमार के द्वारा प्रोजेक्टर एवं लैपटॉप के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। उक्त बाबत बीईओ ने बताया कियह प्रशिक्षण प्रखंडाधीन विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों को लेना है। इसके लिए बीआरसी स्तर पर 2 बैच का संचालन किया जा रहा है।
प्रत्येक बैच में 56-56 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। वहीं प्रशिक्षक ने बताया कि आपदा के समय विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के उद्देश्य यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शिक्षकों को प्राकृतिक आपदा एवं मानव जनित आपदा के जोखिम को कम करने की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही प्रशिक्षण के माध्यम से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन नीति, विद्यालय सुरक्षा दिवस, गैर संरचनात्मक जोखिम, विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति का गठन, भूकंप के दौरान क्या किया जाए, आपदा प्रबंधन किया होता है, हजार हंट सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। प्रशिक्षण के सफल संचालन में लेखापाल सह टेक्निकल टीम के सदस्य अरविंद कुमार शर्मा, मोहम्मद सिकंदर, पूर्व सीआरसीसी प्रमोद कुमार, मनीष कुमार, मोहम्मद इकबाल सहित अन्य तत्परता से जुटे हुए थे।