पीरो। पीरो प्रखंड के मध्य विद्यालय जमुआंव में सुप्रभात एजुकेशनल व सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बुधवार को बच्चों के लिए उपलब्ध कराए गए मध्याह्न भोजन के खिचड़ी में मछली का सिर मिलने के बाद बच्चों को भोजन लेने से रोक दिया गया। बता दें कि प्रखंड के विद्यालयों में एनजीओ सुप्रभात एजुकेशन व सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भोजन उपलब्ध जा रहा है। एनजीओ द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन की गुणवता, शुद्धता व मात्रा को लेकर बच्चों व उनके अभिभावकों द्वारा सवाल उठाए जाते रहे हैं। वैसे खिचड़ी में मछली का सिर कहां से पहुंचा यह जांच का विषय है।
बताया जाता है बच्चों को भोजन देने से पहले रसोइया जब खाना चखने के लिए कलछुल डाली तो मछली का सिर जैसा कुछ दिखा। जिसके बाद प्रभार में रहे शिक्षक मनोज कुमार को खिचड़ी दिखाया गया । जिसके बाद एहतियात के लिए बच्चों को खाना देने से रोक दिया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक सुमित कुमार ने इस आशय का सूचना विभागीय वाट्स एप ग्रुप में प्रेषित किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि वे तीन दिनों से छुट्टी पर हैं। भोजन में मछली जैसा मिलने के बाद उस भोजन को बच्चों को खाने के लिए नहीं दिया गया।
एनजीओ की मनमानी जारी एनजीओ द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवता, शुद्धता व मात्रा को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बावजूद एनजीओ की मनमानी जारी है। पूर्व में मिली शिकायत के आलोक में डीइओ भोजपुर द्वारा एनजीओ को भोजन मद में दी जाने वाली एक दिन की राशि की कटौती की गई थी लेकिन इसका कोई असर एनजीओ पर नहीं दिख रहा है।