दुर्गावती (कैमूर)- थाना परिसर में बुधवार को क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से 13 कांडों में जब्त 5790 लीटर देशी व विदेशी शराब थाना अध्यक्ष दुर्गावती राजीव रंजन सिंह, अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह एवं उत्पाद अवर निरीक्षक की उपस्थिति में विनष्टिकरण किया गया। बताते चलें कि बिहार में पिछले कई वर्षों पूर्व से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद भी तस्कर वाहनों मे शराब छुपकर तस्करी करने से बाज नही आते हैं.
अब सरकार की सहयोगी भाकपा-माले ने नीतीश कुमार से BSSC की तीनों पालियों की परीक्षा रद्द करने की मांग रखी!
इस दरम्यान शराब के साथ जो तस्कर पकड़े जाते हैं .उसे जेल भेजा जाता है. तथा शराब को जब्त कर ली जाती है. बाद मे जप्त किए गए शराब को वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर नष्ट कर दिया जाता है. बुधवार को पूर्व मे जप्त किए गए शराब को दुर्गावती थाना परिसर मे नष्ट कर दिया गया. यह शराब कुल 13 कांडों मे करीब 5790 लीटर शराब जप्त की गई थी.