औरंगाबाद : NOBA GSR यानि (नेतरहाट ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ग्लोबल सोशल रिस्पांसिबिलिटी) द्वारा समाज में हो रहे कई ऐसी कुरीतियों को दूर करने हेतु कई मुहिम चला रही है, जिसमे ‘संगिनी’ मुहिम के तहत 293 गांवों के स्कूलों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने से स्कूलों में छात्राओं को सस्ते दरों में पैड उपलब्ध कराना, साथ ही ‘नेतरहाट वसुधा’ द्वारा हजारों पौधा अलग-अलग क्षेत्रों में लगाना। साथ ही अन्य कई मुहिम नोबा जीएसआर द्वारा चलाया जा रहा है. इसी दौरान रविवार को इकोलॉजिकल पार्क पटना में पौधा लगाया गया। साथ ही पौधा वितरण किया गया।(नेतरहाट वसुधा मुहिम के)
नोबा प्रभारी श्री शशि ने बताया की पौधारोपण करने से पर्यावरण में दूषित हवा को खत्म करता है और हमें शुद्ध हवा देने का काम करता है।अभी तक नेतरहाट वसुधा द्वारा हजारों पेड़- पौधे लगाए गए और इस और अगले साल तक एक लाख पेड़- पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, पौधा वितरण कार्यक्रम में नोबा प्रभारी सुमित शशि, सन्नी, ऋषभ एवं मनीष कांत के द्वारा दिया गया।