मोतिहारी. इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मोतिहारी से है जहां एक चिमनी में विस्फोट से 6 मजदूरों की मौत हो गई. यह हादसा ईंट भट्ठा की चिमनी में विस्फोट से हुआ. घटना के बारे में बताया जाता है की ईंट उद्योग के चिमनी में विस्फोट हुआ जिससे चिमनी का उपरी हिस्सा टूट कर गिर गई. जिससे यह बड़ी घटना घट गया. जिसमे लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए वहीं 6 मजदूरों की मौत हो गई. वही चिमनी ब्लास्ट होते ही इलाके में अफरातफरी मच गई.
वहीईंट भट्ठा की चिमनी में विस्फोट में कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की भी संभावना है. लोगो का कहना है की मलबे में और भी मजदुर दबे है. यह हादसा रामगढ़वा के नारीरगिर गांव के समीप की है. चिमनी में हुई विस्फोट की घटना के बाद वहां से 6 शवों को बरामद कर लिया गया है लेकिन अभी तक मलबे में से एक दर्जन घायल लोगो को निकला गया है, और घायल मजूदरों को इलाज के रक्सौल भेजा गया है. जहा घायल मजदूरो का इलाज चल रहा है. वही चिमनी मलबे में और भी लोगो के दबे होने की है आशंका है.फ़िलहाल मलबे को हटाया जा रहा है.(ईंट भट्ठा की चिमनी)