बिक्रमगंज(रोहतास)—- बुधवार को काव नदी में मछली मारने के दौरान बाप – बेटे की डूबने से हुई मौत। घटना की सूचना मिलते स्थानीय थाना दल बल के साथ मौके पर पहुंचा। इस संबंध में बताया कि शहर के वार्ड संख्या 13 , गोसाई मुहल्ला निवासी 45 वर्षीय संजय कुमार सोनी तथा उसका 14 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार मछली मारने के लिए काव नदी में गए हुए थे। गहरे पानी मे जाने के दौरान बाप – बेटे की पानी मे डूबने से मौत हो गयी।
गोसाईं मुहल्ला के नवयुवक काफी मशक्कत करने के बाद शव को गहरे पानी से निकाला । मृतक के शव को देखते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल । गोसाई मुहल्ला निवासी मुन्ना गिरी, अमित गिरी , मुकेश गिरी, पांडेय, भुअर गिरी, मुतुर गिरी, जितेंद्र गिरी, गोपाली पासवान, काजू गिरी, आकाश गिरी शामिल थे। घटना स्थल पर पुलिस पहुंचने के बाद मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया । इस संबंध में बिक्रमगंज सीओ आलोक चंद्र रंजन ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकार के प्रावधान के अनुसार 4 -4 लाख रुपया मुआवजा दिया जाएगा।