यूपी के चंदौली जिले में प्रशासन के द्वारा ओवर लोडिंग के खिलाफ चलाये अभियान में पकड़े जाने के भय से बिहार सीमा में जीटी रोड पर बालू लदे ओवरलोड एवं अंडर लोड ट्रकों का चक्का थम गया.जिससे बिहार सीमा में खजुरा से लेकर चिपली तक जीटी रोड के दोनों लेन मे भीषण जाम लग गया इस दरमियान जीटी रोड के दोनों लेन मे घंटो जाम लगा रहा.जिससे आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.गौरतलब है.
जब-जब यूपी में ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान चलता है.तो अभियान में पकड़े जाने के भय से बिहार सीमा में ओवरलोडेड एवं अंडरलोड बालू ट्रकों का पहिया थम जाता है.इन वाहनों की कतारें लगने से जाम लग जाता है दरअसल इस समय डेहरी से बालू लोडकर काफी संख्या में अंडरलोड एवं ओवरलोड ट्रके यूपी की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. इन ट्रकों को बालू घाट से कर्मनाशा तक का ही चालान मिल रहा है.लेकिन कर्मनाशा के चालान पर ही सभी बालू लोडेड गाड़ियां यूपी सीमा में प्रवेश कर अलग-अलग मंडियों में पहुंच जा रहे है.यूपी का चालान नहीं रहने से यूपी सरकार को प्रतिदिन करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है.जिसे देखते हुए यूपी प्रशासन जिले में बालू लदे गाड़ियों की जांच करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान मे जब तक यूपी में अधिकारी रोड पर रह रहे हैं.तब तक बिहार से आने वाले ओवरलोड एवं अंडरलोड गाड़ियां यूपी-बिहार सीमा पर आकर रुक जा रही है और अधिकारियों के हटते ही ये ट्रके यूपी सीमा में प्रवेश करना शुरू कर देते हैं. बताया जाता है कि मंगलवार की रात्रि में बिहार से बालू लोड कर काफी संख्या में गाड़ियां बॉर्डर तक पहुंची.उसके बाद चालकों को पता चला कि यूपी में धरपकड़ अभियान चालू है.सभी ट्रकों का चक्का बिहार सीमा में थमने लगा और जैसे-जैसे बालू लदे ट्रकों की संख्या बढ़ती गई.
शाहरुख खान को अल्फा और मर्दानगी का सिंबल बनाना चाहते थे! : सिद्धार्थ आनंद
वैसे वैसे जाम का दायरा बढ़ता गया.और देखते ही देखते खजुरा से लेकर चिपली गांव तक जीटी रोड पर भीषण जाम लग गया.जीटी रोड पर भीषण जाम लगने की सूचना पर पहुंचे एनएचआई ट्रैफिक कर्मियों द्वारा अलाउंस कर ट्रकों को काफी मशक्कत के बाद हटाया गया उसके बाद यह ट्रकें यूपी में प्रवेश करना शुरू किए.इस दरम्यान तीन घंटे तक यूपी बिहार बॉर्डर पर बालू लदे ओवरलोडेड एवं अंडर लोड ट्रकों का जमघट लगा रहा.