दिल्ली MCD चुनाव का आज मतदान शुरू है। यह MCD चुनाव के लिए मतदान 8 बजे से शुरू हो चूका है । दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतदान शुरू हुआ है। यह चुनाव काफी सख्ती दिल्ली नगर निगम चुनाव दिल्ली पुलिस निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है।वही इस चुनाव में राजनितिक पार्टिया आपनी अपनी प्रत्याशी को उतरा है,
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ MCD का मतदान किया। साथ ही मतदान करने के बाद केजरीवाल ने कहा की दिल्ली से बेहद प्यार करते हैं, दिल्ली की जनता से अपील है कि वे मतदान करें। आप ऐसी पार्टी को वोट दें जो काम करती है, कट्टर ईमानदार पार्टी को वोट दें, भष्टाचारी को नहीं शरीफ को वोट दें। अगले 5 साल तक काम करके दिल्ली को चमकाना है.

MCD चुनाव में वोट डालने के बाद भाजपा उम्मीदवार राज रानी ने कहा की MCD के एकीकरण से रुके हुए विकास के कार्यों के लिए पूरा बजट मिलेगा। AAP के चुने हुए मंत्री जेल में हैं तो वे काम कैसे कर पाएंगे। जैसा उनका पहला नेतृत्व है वैसा ही MCD में भी होगा। मुझे यकीन है कि यहां से मुझे 100% समर्थन है

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा की मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, मेरी पत्नी ने वोट डाला है। अभी तक ना मुझे लिस्ट के बारे में बताया जा रहा है ना मेरा नाम दिख रहा है, मैं अभी औपचारिक जानकारी का इंतज़ार कर रहा हूं जब औपचारिक तौर पर जानकारी मिलेगी उसके बाद ही मै वोट करूँगा.

वही केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने कहा की ये चुनाव दिल्ली के लिए वेक-अप कॉल हैं। 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना है…हाल ही में एक रिपोर्ट आई है कि अगले 4-5 साल में हम तीसरे(अर्थव्यवस्था) स्थान पर जा रहे हैं। इसलिए हमें ये भी देखना होगा कि हम राजनीति के किस ब्रांड चुन रहे हैं.
नगर पंचायत चुनाव का हरी झंडी मिलने के बाद प्रशासन को जारी किया पत्र
दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने MCD चुनाव को लेकर कहा की 1.5 करोड़ लोग निगम के लिए अपनी सरकार चुनेंगे। MCD का काम है दिल्ली का कूड़ा साफ करना,व्यापारियों को इमानदारी से लाइसेंस देना,गलियां बनवाना,पार्कों की सफाई करनवाना है।आप अपना वोट यह सोच कर दें कि आप वोट दिल्ली को साफ,स्वच्छ रखने के लिए दे रहे हैं