चैनपुर (कैमूर) : नगर पंचायत चुनाव का राज्य सरकार व चुनाव आयोग के द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद चैनपुर प्रखण्ड में एक बार फिर प्रतिक्रिया शुरू हो गई है। जिसको लेकर जिला पदाधिकारी कैमूर ने इस संबंध में एक पत्र चैनपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को भेजा है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि चैनपुर प्रखण्ड के हाटा नगर पंचायत में 18 दिसंबर को चुनाव कराया जाएगा। और मतगणना 20 दिसम्बर को किया जाएगा। नया सिरे से तिथि का घोषणा के साथ हाटा नगर पंचायत में आचार चुनाव संहिता लगा दिया गया है। प्रपत्र 14 को भरकर अब नया सिरे से चुनाव प्रचार, आमसभा, विधि व्यवस्था सहित अन्य पहलुओं पर परमिशन लेना पड़ेगा। चैनपुर प्रखण्ड कार्यालय में जितने भी कोषांग बनाया गया है। सभी प्रतिनियुक्ति कर्मी यथावत बने रहेंगे। इसमें किसी प्रकार का फेरबदल नहीं होगा ।
नौ वर्षों से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला सीएम से लेकर डीजीपी डिएम तक लगाई फरियाद आज तक नहीं मिला इंसाफ–
जितना भी इसमें कर्मी लगाएं गये सभी को उसी स्थान पर फिर से योगदान करना है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजीमुद्दीन अहमद ने बताया कि जिला पदाधिकारी के द्वारा एक पत्र प्राप्त हुआ है। नगर पंचायत चुनाव को लेकर कई पहलुओं पर उलेलख किया गया है। जिसका लोगों से पालन कराया जाएगा। हाटा नगर पंचायत में इसका अधिसूचना जारी कर दी गई है। सभी को एक आवश्यक निर्देश दी गई है।