दुर्गावती (कैमूर)- कैमूर जिले के दुर्गावती थाना अंतर्गत छांवो गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुधा देवी पति श्री राम अपने जमीन से संबंधित मामले का निष्पादन कराने के लिए पिछले 9 सालों से कैमूर से लेकर पटना अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगा रही है.वहीं जनता दरबार में वह बूढ़ी मां अनेकों बार फरियाद लगा चुकी है. लेकिन अभी बूढ़ी मां के मामले की निपटारा नहीं हो पाया है. नौ साल के दरमियान बूढ़ी मां अपने बूढ़े पति के साथ सीएम जनता दरबार, डीजीपी, डीआईजी ,जिलाधिकारी, एसपी, अनुमंडल अधिकारी,डीएसपी डीसीएलआर, अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष के दरबार में अपनी फरियाद लगा चुकी है. लेकिन आज तक बूढ़ी मां का सुनवाई नहीं हो पाई जिससे 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला काफी परेशान है.
बुजुर्ग महिला सुधा देवी के पति श्री राम ने बताया कि मेरी जमीन वर्ष 1982 में कवाला कराई गई है. मेरे डेढ़ डिसमिल जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया है.उसको लेकर पिछले नौ साल से मेरी पत्नी सीएम से लेकर सीओ साहब के यहां चक्कर लगा चूंकि हैं.वर्ष 2014 में डीसीएलआर कोर्ट से आदेश हुआ लेकिन आज तक दखल नहीं हो पाया है.ऊपर से बङे अधिकारियों का आदेश आता है लेकिन सीओ कार्यालय तक आकर कागजात दब जाता है दुर्गावती सीओ साहब के जनता दरबार में अनेकों बार मै चक्कर लगा चुका हूं.अब सीओ साहब कुछ जमीन छोड़ने को कह रहे हैं अपने बाल बच्चों के लिए मैंने जमीन खरीदा था.वह जमीन मै कैसे छोड़ दूं यह कह कर बूढ़ी मां फफक फफक रो-रो कर रो पङती थी.शनिवार को दुर्गावती थाने में आयोजित जनता दरबार में मीडिया दर्शन टीम के पहुंचने के बाद इस तरह का मामला सामने आया.बूढी मां की दांस्ता सुनने के बाद लगता है कि लोग जनता दरबार में पहुंचना नहीं चाहते हैं. और लोगों का जनता दरबार से मोहभंग होता जा रहा है. जनता दरबार में पहुंचे कर्णपुरा गांव निवासी दिलीप कुमार ने बताया कि जमीन विवाद के निपटारे के लिए मैं चार हफ्ते से जनता दरबार में आ रहा हूं. इस बार सीओ साहब द्वारा जमीन की पैमाइश कराने की बात कही गई है.
सासाराम : संविधान दिवस के अवसर पर विशाल हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ
डहला गांव निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मेरा 33 डिसमिल जमीन का मामला है.जनता दरबार में मै दूसरी बार जमीन के सारे कागजात के साथ आया हूं. इसी तरह गोसैसी पुर निवासी जय प्रकाश पांडे ने बताया कि 26 डिसमिल जमीन से जुड़ा मामला है. 27 नवंबर 2022 को मैंने थाने में आवेदन दिया था. मामला अब सीओ के जनता दरबार में आ गया है अगले शनिवार को पुनः जनता दरबार में मुझे बुलाया गया है. क्या कहते हैं अधिकारी – अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह से छांव गांव निवासी बूढ़ी मां सुधा देवी के मामले के बारे में पूछे जाने पर बताया कि मैं और थाना अध्यक्ष मौके पर जाकर के देखूंगा उसके बाद बताऊंगा.