सासाराम : जिला प्रतिरक्षण इकाई, रोहतास के द्वारा गुरुवार को जिले के 19 कोल्ड चैन प्वाइंट में कार्यरत 38 कोल्ड चैन हैंडलर का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सदर अस्पताल स्थित जी एन एम प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन ए सी एम ओ डॉ अशोक कुमार ने किया। इस अवसर पर एसीएमओ ने कहा कि कोल्ड चैन हैंडलर का प्रशिक्षण प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है ताकि कोल्ड चैन हैंडलर की क्षमता वृद्धि होती रहे। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू ने बताया की नियमित टीकाकरण के तहत वैक्सीन की गुणवत्तायुक्त रख रखाव एवं प्रबंधन एक महत्वपूर्ण तथा चुनौतीपूर्ण कार्य है।
सासाराम : माध्यमिक परीक्षा 2023 के लिए विशेष सत्र संचालन का हुआ शुभारंभ
वैक्सीन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए वैक्सीन निर्माणधीन संस्थान से लेकर लाभार्थी तक शीत श्रृंखला माइनस 2° से 8° तापक्रम बनाए रखा जाता है। उन्होंने बताया की वैक्सीन का रख रखाव तथा वितरण कार्य बहुत ही संवेदनशील है और इसकी निगरानी एवं तापक्रम की रिकॉर्डिंग प्रत्येक दिन दो बार की जाती है। डॉ साहू ने जानकारी दिया की नई तकनीक ई- वी आई एन के आने से वैक्सीन का तापक्रम तथा उपकरण की स्थिति मोबाइल पर मैसेज के द्वारा संबंधित कर्मी और अधिकारी प्राप्त हो जाती है जिसके कारण शीत श्रृंखला प्रणाली और भी अधिक सशक्त तथा सुदृढ़ हुई है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर केपी साहू के अलावा यूनिसेफ के एसएमसी असजद इकबाल सागर, डब्लयूएचओ के एसएमओ डॉ अफाक़ आमिर, यूएनडीपी के वी. सी. सी. एम. मोहम्मद हाशिम, पटना से आए पी ओ, यू एन डी पी बिजेंद्र कुमार सहित सभी कोल्ड चैन हैंडलर उपस्थित थें।