सासाराम : नगर निकाय चुनाव को लेकर जारी नोटिफिकेशन के बाद एक बार फिर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। बुधवार की देर शाम चुनाव की नई तिथि की घोषणा होते ही मैदान में कूदे प्रत्याशियों में एक बार फिर उत्साह दिखाई देने लगा है। बता दे की 10 एवं 20 अक्टूबर को नगर निकाय का चुनाव होना था जिसको लेकर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। यहां तक की प्रत्याशियों को सिंबल भी वितरण कर दिया गया था, परंतु चुनाव के 5 दिन पूर्व ही पटना हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक लगा दिया था। उसके बाद पुनः बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने साल खत्म होने से पहले चुनाव कराने का एलान कर दी और इसके लिहे चिट्ठी भी जारी कर दी गई। राज्य निर्वाचन आयोग की चिट्ठी आते ही उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र में चुनाव को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह चुनाव पूर्व में जारी दिशानिर्देश एवं भरे गए नामांकन के आधार पर ही कराया जाएगा। बताते चले कि सासाराम नगर निगम का चुनाव दूसरे चरण यानी 28 दिसंबर को संपन्न होगा और परिणाम की घोषणा 30 दिसम्बर को किया जाएगा।(निकाय चुनाव का नया)
आचार संहिता रहेगा लागू
नगर निकाय चुनाव को लेकर पूर्व से जारी आचार संहिता लागू रहेगा। हालांकि चुनाव टलने के बाद कुछ प्रत्याशियों के पोस्टर एवं बैनर भी बाजारों में दिखाई देने लगे थे, परंतु अब इस पर चुनाव आयोग की भी नजर रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर जो नई अधिसूचना जारी की गई है उसी के अनुसार चुनाव संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर की गई पूर्व की तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता पूर्णता: लागू रहेगा। इस दौरान बाजारों में किसी भी प्रत्याशी के होडिंग और पोस्टर दिखाई देने पर उन पर आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा।(निकाय चुनाव का नया)
बनाए गए है 235 मतदान केंद्र
सासाराम नगर निगम के चुनाव के लिए लोग पहली बार मतदान करेंगे। सासाराम नगर निगम में कुल 2 लाख 10 हज़ार 421 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 1 लाख 9 हज़ार 730 पुरुष एवं 1 लाख 678 महिला तथा 3 अन्य मतदाता शामिल है। 48 वार्डो में शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए कुल 235 मतदान केंद्र बनाए गए है।(निकाय चुनाव का नया)
सासाराम : यात्री सुविधा से जुड़े पहलुओं का मंडल रेल प्रबंधक ने लिया जायजा
सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए प्रत्यासी
बुधवार को नगर पालिका चुनाव को लेकर तिथि जारी होते ही चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी एक बार फिर सोशल मीडिया से लेकर होम टू होम सक्रिय हो गए। 4 अक्टूबर को चुनाव पर रोक लगाए जाने के बाद से प्रत्याशियों का प्रचार पूरी तरह से ठंडा पड़ गया था परंतु बुधवार को नई तरीकों का एलान होते ही मेयर, उप मेयर, वार्ड पार्षद के लिए खड़े प्रत्याशी एक बार फिर नई ऊर्जा के साथ सक्रिय हो गए है।(निकाय चुनाव का नया)