भभुआ(कैमूर) / कैमूर जिले में बड़ा रेल हादसा होते होते ताल गया है, जहाँ टूटी रेल कि पटरी को सुचना मिलने के बाद ही तत्काल मरम्मत किया गया नहीं तो कई सवारी ट्रेनों के परिचालन से बड़ा हादसा हो सकता था, शुक्रवार को कैमूर जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय – गया रेलखंड स्थित भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर पूरब बरेज गांव के समीप रेल पटरी जॉइंट के पास टूटी हुई थी इसी टूटी पटरी से एक मालगाड़ी ट्रेन गुजरी, जिसके बाद टूटी हुई रेल की पटरी को अचानक गैंगमैन ने देख लिया जिसके बाद तत्काल विभाग और आलाधिकारी को सूचना दी। इधर मौके पर स्थानीय लोग भी जुट गए। वहीं सूचना के बाद पहुंची रेल प्रशासन की टीम के द्वारा मरम्मत के बाद तेल गाड़ियों को 30 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेनों को गुजारा जा रहा है।
लापरवाही बरतने वाले करगहर के पांच थानेदार सस्पेंड,एक से मांगा गया स्पष्टीकरण
वहीं स्थानीय रेल विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ट्रैक की पटरी फ्रैक्चर हो गई थी जिसके बाद आनन-फानन में उसे मरम्मत किया गया वही 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का आवागमन चालू कराया गया है।