सासाराम : जिला मुख्यालय सासाराम नगर थाना क्षेत्र के चौखंडी कबीरगंज मुहल्ले में दहेज प्रथा मामले में ससुराल वालों ने 23 वर्षिय विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि विवाहित महिला की हत्या मामले में पुलिस ने मायकेवालों के आरोप पर हत्या के आरोपी पति अस्ताम फारूकी और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला की हत्या में संलिप्त ससुर हैदर फारूकी पुलिस गिरफ्त के डर से फरार हो गया है।
घटना बुधवार को आधी रात की बतायी जा रही है। इस घटना के संबंध में मृतक विवाहित महिला के पिता ने बताया कि काफी दिनों से ससुराल पक्ष के द्वारा दहेज में सोने की चैन व गाड़ी की मांग की जा रही थी। दहेज की मांग पूरा नहीं होने पर प्रतिदिन मारपीट किया करते थे। मृतका के पिता ने बताया की बेटी जब रात में सोने कमरे में चली गयी, उसके बाद सास-ससुर व पति के द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गयी है। हत्या के सात घंटे बाद मायकेवालों को इसकी सूचना मोबाइल से दी गयी। मृतका कबीरगंज मुहल्ला निवासी हैदर फारूकी के पुत्र अस्ताम फारूकी की पत्नी 23 वर्षिय शबनम खातुन बतायी गयी है।
फिलहाल मृतका के पिता असलम के द्वारा बेटी की गला दबाकर हत्या करने के मामले में तीन पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। वैसे इस हत्या मामले में आरोपी पति व सास को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर थाने में पूछताछ कर रही है। लेकिन इस मामले के एक अन्य आरोपी पुलिस के डर से फरार बताया जाता है।