बिहार : मोकामा और गोपालगंज में विधानसभा उपचुनाव के बाद बिहार में अब कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी भिड़ंत शुरू हो गई है। चिराग पासवान ने द्वारा कुढ़नी में एनडीए की जीत का दावा किया है जिस पर मंत्री अशोक चौधरी ने तंज कसते हुए कहा है कि चिराग पासवान एक बड़ी पार्टी के नेता हैं, राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, उनके पास हमलोगों से अधिक जानकारी रहती है, लेकिन जीत हमारी ही होगी। अशोक चौधरी ने कहा है कि हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव जीतने जा रहे हैं।(कुढ़नी के चुनावी दंगल कुढ़नी के चुनावी दंगल )
यह भी पढ़े .. लालू यादव के लिए बेटी रोहिणी आचार्य दान करेगी किडनी
इन अलग अलग दावों के बीच कहा यह भी किया जा रहा है कि मोकामा की जीत अनंत सिंह के बुते तो गोपालगंज में सुभाष सिंह की मौत के बाद सहानुभूती पर सवार होकर जीत हासिल हुई है। असली परीक्षा कुढ़नी में है। कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 17 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे और इनकी जांच 18 नवंबर को होगी. नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 21 नवंबर है और मतदान 5 दिसंबर को होगा. काउंटिंग 8 दिसंबर को होगी। इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के अलग-अलग दावे हैं। जेडीयू नेता सह वित्त मंत्री बिहार सरकार विजय चौधरी ने कहा कि गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में दोनों तरफ के प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी ही जीत होगी। महागठबंधन का जो भी दल का प्रत्याशी होगा, उसके लिए सभी महागठबंधन के दल चुनाव प्रचार करेंगे.।