रोह्तस : तिलौथू थाना क्षेत्र के माँ तुतला भवानी ईको पर्यटन स्थल पर स्थित वाटरफॉल के कुंड में बुधवार को वायु सेना के जवान नहाने के क्रम में डूब गया, जिसका बॉडी एसडीआरएफ टीम के द्वारा लगातार प्रयास के बाद भी तीसरे दिन भी खबर लिखे जाने तक बरामद नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि वायु सेना के जवान सार्जेंट विनोद शर्मा अपने दोस्तों के साथ मां तुतला भवानी धाम दर्शन करने आए थे। इस बीच व कुंड में स्नान करने के लिए उतरे तो फिर बाहर नहीं निकले।( तुतला भवानी जलकुंड में)
Read also : पटना। राष्ट्रीय फ़ाइलेरिया दिवस पर राज्य में फैलाई गयी जागरूकता की अलख
विनोद शर्मा जिले के कछवा थाना क्षेत्र के सोहदा गांव निवासी गोरख शर्मा के पुत्र थे। सार्जेंट विनोद शर्मा के पिता गोरख शर्मा ने बताया कि मेरा बेटा विनोद शर्मा बहुत ही होनहार बेटा था वह 2004 में वायु सेना में भर्ती हुआ था उनकी शादी भी 2004 में हुई थी।( तुतला भवानी जलकुंड में)