वैशाली : जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र के भलुई गांव में दबंगों ने एक व्यक्ति के निजी जमीन पर से दर्जनों हरे भरे पेड़ को जबरन कटवा दिया है । मामलों को लेकर भलुई गांव निवासी सीताराम कुमार ने एक लिखित आवेदन राजापाकर थाना को देते हुए मामले की अविलंब जांच कर दोषी पर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। राजापाकर थाना अध्यक्ष को दिए हुए आवेदन में पीड़ित व्यक्ति ने लिखा है कि खाता संख्या 115 खेसरा नंबर 1064 की जमीन पर माननीय अदालत द्वारा उन्हें डिग्री प्राप्त होने के बावजूद दबंगों ने उनके अनुपस्थिति में लाखों रुपए के हरे भरे पेड़ पौधे को कटवा दिया है।(भलुई गांव में दबंगों)
Read also : साइबर क्राइम के मामले में फरार अभियुक्त इंद्रजीत को पुलिस ने गुप्त सूचना के तहत छापेमारी कर किया गिरफ्तार
जबकि वे किडनी की गंभीर बीमारी को लेकर इलाज के लिए मुंबई गए हुए थे। आवेदक ने मामले में स्थानीय प्रशासन से अभिलंब मामले की जांच कर दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामले में पीड़ित ने तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए अन्य अज्ञात पर भी आरोप लगाए हैं।(भलुई गांव में दबंगों)