उत्तराखंड ने आज अपना स्थापना के 22 साल पूरे कर लिए। वही राज्य नौ नवंबर को अब अपने 23वें साल में प्रवेश कर गया है। बीते 22 साल में उत्तराखंड ने काफी कुछ उपलब्धियां हासिल की हैं लेकिन बहुत कुछ और भी ऐसा है जो अभी पाना है. आज के दिन जब राज्य का स्थापना दिवस मनाया जा रहा हैं तो इस दिन राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद किया, और कहा की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था.
यह भी पढ़े …प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के G20 प्रेसीडेंसी का थीम और वेबसाइट का किया अनावरण
वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की उत्तराखंड राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हम पूरी निष्ठा के साथ प्रयासरत हैं। वही इस राज्य का विकास के विभिन्न आयामों को छूने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भरपूर सहयोग मिल रहा है.और हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कम कर रहे है. और राज्य को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए कार्यरत है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।मोदी ने कहा की उत्तराखंड प्रकृति और आध्यात्मिकता से जुड़ा राज्य है। इस राज्य के लोग राष्ट्र निर्माण में कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं। आने वाले वर्षों में उत्तराखंड ऐसे ही प्रगति करता रहे.
गृहमंत्री अमित शाह ने प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ-साथ सनातन संस्कृति और सभ्यता को संजोये देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की प्रदेश के सभी बहनों-भाइयों को शुभकामनाएं दिया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा की प्रदेश ऐसे ही प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे यही कामना करता हूँ।