ई.डब्लयू.एस के 10 प्रतिशत आरक्षण पर नीतीश का 50% वाला आरक्षण क्या स्वागत योग्य है? सुप्रीम कोर्ट के 10% आरक्षण पर नीतीश कुमार ने कहा कि 10% का आरक्षण ठीक है। यदि जाति आधारित जनगणना एक बार हो जायेगी तो 50% आरक्षण की सीमा को बढ़ाया जा सकेगा । इससे आबादी के आधार पर मदद दी जा सकेगी। हम बिहार में इस चीज को करवा रहे हैं, ये देशभर में होना चाहिए ताकि 50% के आरक्षण की सीमा को बढ़ाया जा सके।
बिहार के कुछ राजनेता , आरक्षण, जाति, धर्म के नाम पर वोट लेकर बिहार में पुनः अपनी सरकार बनाए रखना चाह रहे हैं । कोई ये बात नहीं कह रहा है कि आखिर एक शिक्षक अपने छात्रा के साथ गलत काम क्यों कर रहा है दिन दहाड़े गोली क्यों मारा जा रहा है सरकार के विरोध में जाने पर लोगो पर कार्रवाई क्यों की जा रही जबकि वह सही है।सरकारी विद्यालय में शिक्षा गुणवत्ता की बात सरकार नहीं करेगी, शिक्षकों को आरक्षण पर भर्ती कर शिक्षा देने की बात करेगी। इनके शिक्षक विद्यालय में कम घर में ज्यादा दिखाई देते हैं।
पायलट बाबा धाम स्थित सोमनाथ मंदिर के उद्घाटन समारोह में पहुंचे देश एवं विदेश के बड़े-बड़े संत महात्मा
मैट्रिक में अंग्रेजी अनिवार्य नहीं फिर इंजीनियर डॉक्टर कहां से बनेंगे सरकारी नौकरी का लॉलीपॉप थमा कर गुमराह करते हैं साहेब आप हमें गुणवत्ता युक्त शिक्षा दीजिए आपका युवा सरकारी नौकरी तो छोड़िए ये गूगल , ट्विटर का सीईओ बन सकते है इसीलिए हमें आरक्षण नहीं, अच्छा स्वास्थ्य, अच्छा शिक्षा , अच्छा शिक्षक, की ज़रूरत है हमें आरक्षण नहीं चाहिए । आरक्षण हो लेकिन अर्थ के आधार पर शिक्षा में आरक्षण राज्य को पीछे लेकर जायेगा। अब वर्ष1980 वाले लोग नहीं है हम 2022 वाले हैं । हमे आज़ादी मिले हुए 100 वर्ष होने वाले है 2047 में और हम अभी तक वहीं के वहीं है।





























