दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली के झुग्गीवासियों को एक बड़ा तोहफा दे रहे हैं. PM मोदी दिल्ली के कालकाजी में ‘इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन’ (In-Situ Slum Rehabilitation) प्रोजेक्ट के तहत स्लमवासियों के पुनर्वास के लिए बनाए गए 3,024 नवनिर्मित EWS फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन करने के बाद भूमिहीन कैंप में पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे.
फ्लैट्स में हैं ये सुविधाएं
‘इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन’ (In-Situ Slum Rehabilitation) परियोजना का पहला चरण पूरा हो चुका है और इस परियोजना के तहत कुल 3024 फ्लैट तैयार हैं. इन फ्लैटों का निर्माण करने में लगभग 345 करोड़ रुपये की लागत आई है. और ये सभी फ्लैट नागरिक सुविधाओं से लैस हैं, जिनमें सामुदायिक पार्क,सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन, दोहरी पानी की पाइपलाइन, लिफ्ट, स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए भूमिगत जलाशय आदि जैसी सार्वजनिक सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं.इसके साथ ही विट्रिफाइड फर्श टाइल्स, सिरेमिक टाइल्स के साथ रसोई में उदयपुर ग्रीन मार्बल काउंटर आदि का परिष्करण किया गया है. इसके अलावा फ्लैटों का आवंटन लोगों को मालिकाना हक के साथ-साथ सुरक्षा की भावना भी प्रदान करेगा.
T20 वर्ल्डकप में आज भारत-बांग्लादेश के बीच बड़ा मुकाबला
क्या कहते है झुग्गीवासि
‘इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन’ (In-Situ Slum Rehabilitation) परियोजनाके तहत मिल रहे फ्लैट को लेकर झुग्गीवासियों में काफी ज्यादा उत्साह है.झुग्गीवासियों का कहना है की हमें फ्लैट मिल रही है हम लोग काफी ज्यदा खुश है हम लोग इसके लिए काफी दिनों से इंतेजार कर रहे थे जो आज जाकर हम लोगो को मिल रहा है.