सासाराम : स्थानीय नेकरा स्थित एबीआर फाउण्डेशन एवं सासाराम स्थित एबीआर किड्स फाउंडेशन स्कूल में दीपावली की पूर्व संध्या पर दिवाली उत्सव मनाया गया एवं विद्यार्थियों को ग्रीन दिवाली मनाने का संदेश दिया गया। उक्त अवसर पर एबीआर किड्स फाउंडेशन में कार्ड एवं दिया बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीँ एबीआर फाउंडेशन के चारों घरानों- नालंदा, सारनाथ, तक्षशीला एवं वैशाली के बच्चों के बीच रंगोली बनाओ प्रतियोगिता एवं ड्रामा कम्पटीशन का का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में पर्यावरण के प्रति लगाव एवं जानकारी उपलब्ध कराना है। साथ हीं मिट्टी तथा अन्य पर्यावरण मूलक दीया, रंगोली आदि वस्तुओं का उपयोग कर इको फ़्रेंड्ली त्योहार मनाने को प्रेरित करना हैं। बच्चों ने अपनी कला कौशल का बखूबी प्रदर्शन किया। स्कूल प्रबंधक अनुपमा सिंह ने विद्यार्थियों को ग्रीन दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिनिधियों की कला कौशल की सराहना करते हुए उन्होंने सभी की तारीफ़ की। कहा- सभी ने अपनी क्षमता अनुसार अच्छा प्रयास किया है, विजेताओं की घोषणा छठपूजा के बाद की जाएगी। स्कूल के सचिव डॉक्टर पृथ्वीपाल सिंह ने प्रदूषण रहित दिवाली मनाने का संदेश दिया।
बच्चों से डॉक्टर सिंह ने पर्व की पवित्रता को समझते हुए सतर्कता बरतने को भी कहा। उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामना देते हुए सभी से ग्रीन एवं स्वस्थ दिवाली मनाने की अपील की। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों व अन्य स्टाफ़ का पूर्ण रूप से योगदान रहा।