सासाराम। रोहतास जिला अंतर्गत डेहरी प्रखंड के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ निर्मल कुमार के पुत्र एवं धमाल का सड़क हादसे में हुई मौत के बाद मातमपुर्सी में जाने के दौरान जदयू के संसदीय दल के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा सासाराम के रौज़ा रोड स्थित होटल मौर्या पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। वही प्रेस वार्ता के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर जो स्थिति उत्पन्न हुई है वह पूरी तरह से भाजपा का साजिश है। उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि पिछड़ों, अति पिछड़ों को उनका अधिकार मिल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्ण आरक्षण विरोधी पार्टी है। उन्होंने कहा कि जिस दिन नगर निकाय चुनाव को लेकर कोर्ट का फैसला आया उस दिन बीजेपी ने जश्न मनाया था। अंदर अंदर भजपा जश्न मना रही है और दिखावे के लिए कह रही है कि भाजपा आरक्षण के पक्ष में है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साफ कहना है कि पिछड़ा,( पिछड़ा व अति पिछड़ा)
Read also : कैमूर : दोस्त के साथ डैम घूमने गए युवक की चाकू गोदकर हत्या,जंगल से शव बरामद,एक युवक लापता
अति पिछड़ा, दलित एवं महादलित का जो अधिकार है वह मिल कर रहेगा। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव का मामला फिलहाल अभी कोर्ट में है। आगे क्या निर्णय होगा इस पर कुछ टिप्पणी नहीं किया जा सकता है जो भी कोर्ट का निर्णय होगा वह मान्य होगा। इस दौरान होटल मौर्या रॉयल के निदेशक शिव शंकर कुशवाहा, राहुल कुमार, पूर्व तिलौथू प्रखण्ड अध्यक्ष कपिल कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।( पिछड़ा व अति पिछड़ा)